बिहार: महिला SI ने केस से धारा हटाने के लिए मांगी घूस, अब हो गई सस्पेंड!

बिहार: महिला SI ने केस से धारा हटाने के लिए मांगी घूस, अब हो गई सस्पेंड

बिहार पुलिस का एक शर्मनाक चेहरा सामने आया है. राज्य के बेगूसराय जिले के नावकोठी थाने में पोस्टेड एक महिला एसआई पर आरोप है कि उसने केस से धारा हटाने के लिए रिश्वत मांगी. महिला एसआई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. ये वीडियो 10 मिनट का है. इसमें एसआई केस से धारा हटाने के लिए रिश्वत मांगती दिख रही है. अब महिला एसआई पर एसपी मनीष वर्मा ने कार्रवाई की है.

महिला एसआई को तत्काल प्रभाव ने सस्पेंड कर दिया गया है. सस्पेंडेड महिला एसआई का नाम लीलावती है. जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें महिला एसआई किसी व्यक्ति से केस से धारा हटाने को लेकर पैसों की बात करती दिख रही हैं. वीडियो में 5,000 और 20,000 रुपयों का जिक्र भी साफ सुनाई दे रहा है.

आरोपों के सही पाए जाने के बाद कार्रवाई

ये वीडियो एसपी मनीष कुमार वर्मा के पास पहुंचा तो बखरी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को जांच के आदेश दिए गए. जांच में आरोपों के सही पाए जाने के बाद लीलावती को सस्पेंड कर दिया गया. इतना ही नहीं अनुशासनहिनता के आरोप में उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई.

बेगूसराय पुलिस ने क्या बताया?

बेगूसराय पुलिस ने इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की और बताया कि सोशल मीडिया पर महिला एसआई का वीडियो वायरल हुआ. इसके बाद उस वीडियो की जांच की गई. वीडियो की जांच के बाद तत्काल कार्रवाई की गई. इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस के काम करने के तरीके को लेकर इलाके में चर्चा तेज हो गई है. बता दें कि नावकोठी थाने से पहले भी इस तरह का मामला सामने आया था.

नावकोठी थाने से पहले भी एक अन्य पुलिस अधिकारी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद उस पुलिस अधिकारी को सस्पेंड किया गया था. अब यहां महिला एसआई को सस्पेंड किया गया है. इससे ये थाना एक बार फिर चर्चा में आ गया है.

ये भी पढ़ें:चुनाव से पहले बिहार के छह नेताओं की सुरक्षा में बदलाव, जानें किसे Z और किसे मिली Y कैटेगरी की सिक्योरिटी

Leave a Reply