पांच बच्चों की मां अचानक हो गई गायब, फिर 7 दिन बाद पति को पता चली धोखे की ऐसी कहानी… रोते-रोते पहुंचा थाने!

पांच बच्चों की मां अचानक हो गई गायब, फिर 7 दिन बाद पति को पता चली धोखे की ऐसी कहानी… रोते-रोते पहुंचा थाने

कहा जाता है कि पति-पत्नी का रिश्ता 7 जन्मों का होता है. मगर कुछ लोग इस पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ते. ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के अमेठी से. पांच बच्चों की मां अपने आशिक के साथ भाग गई. उधर पति बेचारा इस बात से बेखबर 7 दिन तक पत्नी को ढूंढता रहा. जब पत्नी का सच पता चला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. वो सीधे थाने पहुंचा. वहां, रोते हुए पुलिस को पूरी बात बताई.

पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है. मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के करौंदी गांव का है. यहां राम अवतार यादव अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनके एक पत्नी और पांच बच्चे हैं. पत्नी किरण यादव एक दिन घर से अचानक गायब हो गई. पति परेशान होकर पत्नी को ढूंढने लगा. बच्चे भी मां को यहां वहां ढूंढने लगे. मगर पत्नी का कोई सुराग हाथ न लगा. ऐसा करते-करते 7 दिन बीत गए.

फिर पति को पता चला कि उसकी बीवी सहजीपुर गांव के एक युवक संग भागी है. यह सुनते ही राम अवतार के होश फाख्ता हो गए. उसने तब थाने जाकर पुलिस के पास FIR दर्ज करवाई. राम अवतार बोला- साहब मेरी बीवी किसी गैर मर्द के साथ भाग गई है. वो 20 अगस्त को सुबह 11 बजे घर से निकली थी. हम 7 दिन तक उसे ढूंढते रहे. तब हमें उसकी सच्चाई पता चली. हमारे पांच बच्चे हैं. एक बेटी की शादी हो गई है. दूसरी बेटी की अगले साल शादी होनी है. पत्नी की हरकत से हमारी समाज में बेइज्जती हो रही है.

‘पत्नी को ढूंढ दीजिए साहब’

पीड़ित बोला- साहब मैं गरीब आदमी हूं. मेरे दो बेटे बाहर नौकरी करते हैं. तीसरी बेटा यहीं घर पर रहकर मजदूरी करता है. पत्नी की इस हरकत से हम किसी को मुंह दिखाने के लायक भी नहीं रहे. मेरी पत्नी को ढूंढ दीजिए साहब.

पुलिस ने तलाश की शुरू

संग्रामपुर थाना पुलिस ने कहा- हमारे पास राम अवतार नामक शख्स FIR दर्ज करवाई है. उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ शिकायत दी. हम दोनों की तलाश कर रहे हैं. उनकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं. जल्द ही दोनों को ढूंढ लिया जाएगा. मामले में जांच जारी है.

Leave a Reply