71 वर्षीय महिला से हुआ प्यार, शादी के लिए अमेरिका से भारत बुलाया… लुधियाना में कर दी हत्या; दो महीने बाद खुला राज!

71 वर्षीय महिला से हुआ प्यार, शादी के लिए अमेरिका से भारत बुलाया… लुधियाना में कर दी हत्या; दो महीने बाद खुला राज

पंजाब के लुधियाना से हत्या का मामला सामने आया है. यहां किला रायपुर नाम के एक गांव में 71 वर्षीय अमेरिकी नागरिक और भारतीय मूल की महिला को मौत के घाट उतार दिया गया. मृतक महिला का नाम रूपिंदर कौर पंढेर बताया जा रहा है. महिला की हत्या जुलाई के अंत में की गई थी, लेकिन इसका खुलासा अभी हाल में हुआ है. पुलिस ने हत्यारोपी को हिरासत में ले लिया है.

हत्यारोपी का नाम सुखजीत सिंह सोनू है. रूपिंदर कौर तलाकशुदा थीं. वो कई सालों से अमेरिका में थीं. मृतक महिला यहां शादी के लिए आई थी. जानकारी के अनुसार, उनकी हत्या की योजना योजना चरनजीत सिंह ग्रेवाल नाम के शख्स ने बनाई थी. महिला का गला घोंट गया. फिर जला दिया गया. महिला इसी व्यक्ति से शादी करने भारत आई थी. चरनजीत सिंह ग्रेवाल अभी इंग्लैंड में है. वो महिला से लंबे समय से संपर्क में था.

ऐसे खुला पूरा मामला

पुलिस इस कोशिश में लगी है कि जल्द ही इस मामले में और बातों का खुलासा किया जाए. लुधियाना पुलिस ने महिला के लापता होने पर दर्ज की गई एफआईआर में संदिग्धों का नाम दर्ज किया, इसके बाद ही ये पूरी घटना सामने आई. एक रिपोर्ट के अनुसार, रूपिंदर कौर पंढेर इंग्लैंड में रहने वाले एनआरआई चरनजीत सिंह ग्रेवाल के कहने पर ही भारत आई. वो चरनजीत सिंह ग्रेवाल से शादी करने भारत आई थीं.

हत्यारोपी ने पुलिस को क्या बाताया?

ग्रेवाल ने ही कथित तौर पर महिला की हत्या की साजिश रची. हत्यारोपी सुखजीत सिंह सोनू ने महिला की हत्या की बात कुबूल की है और पुलिस पूछताछ में बताया कि महिला को शादी के नाम पर ठगने के लिए ये पूरी साचिश रची गई थी. आरोपी महिला से लाखों रुपये ठगना चाहता था. रूपिंदर कौर ने आरोपी सोनू और उसके भाई के बैंक अकाउंट में बड़ी रकम डाली थी. पुलिस रूपिंदर कौर पंढेर के कंकाल के अवशेष खोजने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें:पंजाब में राहुल गांधी को सिरोपा पहनाने के मामले में एक्शन, SGPC ने कर्मचारियों को किया निलंबित

Leave a Reply