
पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा प्रकाश सिंह राजस्थान से गिरफ्तार, ISI के लिए करता था काम
राजस्थान CID ने पंजाब के प्रकाश सिंह उर्फ बादल को ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में श्रीगंगानगर से पकड़ा. वह सेना की मूवमेंट, सैन्य ठिकानों और बॉर्डर निर्माण की फोटो-वीडियो पाकिस्तान भेजता था. दूसरों के मोबाइल OTP से व्हाट्सएप अकाउंट बनवाकर नेटवर्क चलाता था. ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट में केस दर्ज हुआ.
भारत सरकार से बड़ा सवाल
अब सवाल यह है की पाकिस्तान और ISI की जासूसी करते हुए हर दिन कोई ऐसा व्यक्ति पकड़ा जाता है जो मुस्लिम नहीं होता, उस के बावजूद मुस्लिम युवकों को बदनाम किया जाता है, इस्लाम धर्म को टारगेट किया जाता है, आखिर ऐसा क्यों?
जासूसी करना देश से गद्दारी है
पाकिस्तान या ISI की जासूसी करना यक़ीनन गलत है; लेकिन यह कैसा इंसाफ है मुस्लिम युवक के पकड़े जाने पर पूरी मुस्लिम कम्युनिटी को बदनाम किया जाता है और उसका घर भी बुलडोजर से तोड़ दिया जाता है, लेकिन ग़ैर मुस्लिम हो तो सामान्य रहता है , सिर्फ एक ख़बर के तौर पर बता दिया जाता है।
देश से गद्दारी करने वाला कोई भी हो उसे नहीं बख्शा जाना चाहिए, लेकिन इसका आधार धर्म नहीं होना चाहिए।





