UP News: हर बेटी का सपना होता है कि उसके सपनों का राजकुमार घोड़े पर बैठकर आए. फिर उसे सात फेरे लेकर उसे अपने साथ विदा करके ले जाए. लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दुल्हनिया विदा होकर तो गई, लेकिन कुछ ही देर बाद वापस भी रोते-रोते आ गई.

UP Latest News: एक दुल्हन के सपने उस समय बिखर गए. जब वह नई जिंदगी के सपने संजोकर ससुराल पहुंची. उस बेचारी को क्या पता था कि वह जिसे अपना घर समझकर जा रही है वहां तो लालची लोग रहते हैं. जैसे ही दुल्हन विदा होकर ससुराल पहुंची तो दूल्हे ने धीरे से प्यार से पूछा कि बुलेट कहां है. इस पर दुल्हन चौंक गई. तो दूल्हे ने दोबारा कहा कि अगर तेरे पास बाइक नहीं है तो घर जाकर 2 लाख रुपये लेकर आ. बेचारी दुल्हन को समझ ही नहीं आ रहा था कि उसके साथ ये हो क्या गया. वह रोते-रोते मायके पहुंची तो मां-बाप परेशान हो गए. अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंचे और पूरी बात बताई.
शादी को लेकर हर लड़के-लड़की के अपने सपने होते हैं. लड़कियां जहां अपने सपनों के राजकुमार के आने का इंतजार करने लगती हैं. वहीं लड़के अपने घर को सजोने वाली की राह में रहते हैं. मगर सोचिए विदाई के बाद कुछ ऐसा हो जाए कि दुल्हन सजी धजी मायके वापस लौट जाए तो उस पर और उसके घर वालों पर क्या बीतेगी. जी हां, यूपी के कानपुर के जूही इलाके से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां दूल्हे ने सारी रस्म कर दुल्हन के साथ शादी की. फिर विदा करके घर पर भी ले आया. मगर सुहागरात से पहले ही दूल्हा दहेज की मांग पर अड़ गया.
जूही इलाके के रहने वाले लुबना और मोहम्मद इमरान की 29 नवंबर को मुस्लिम रीति-रिवाजों से शादी हुई. लुबना ने हर लड़की की तरह कई सपने बुन लिए थे. मगर उसका रिश्ता महज 24 घंटे में ही खत्म हो गया. नई नवेली दुल्हन लुबना जैसे ही अगले दिन ससुराल पहुंची तो शौहर के साथ-साथ ससुराल वालों ने भी उसे घेर लिया. मगर, ऐसा किसी स्वागत के लिए नहीं किया गया. बल्कि रॉयल एनफील्ड बुलेट मांगने के लिए किया गया.
लुबना ने पुलिस को बताया, जैसे ही मैं घर पहुंची तो ससुरालियों ने घेर लिया और कहा कि बुलेट कहां है. अगर तुम्हारे पास बुलेट बाइक नहीं है, तो घर जाकर 2 लाख रुपये ले आओ. साथ ही मैंने जो गहने पहने थे और मम्मी पापा ने पैसे दिए थे वो सब छीन लिए. ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। साथ ही मुझे मारना-पीटना शुरू कर दिया. शाम होते-होते मुझे घर से यह कहकर निकाल दिया कि पैसे तो लाने होंगे.
इधर पीड़िता करीब साढ़े 7 बजे अपने मायके पहुंची. उसे देखकर मां चौंक गई. फिर लुबना ने रो-रोकर पूरी बात बताई. परिवार का दावा है कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी में लाखों रुपये खर्च किए. मां महताब ने कहा कि हमने उन्हें एक सोफा सेट, एक टेलीविजन, एक वॉशिंग मशीन, एक ड्रेसिंग टेबल, एक वाटर कूल, डिनर सेट, कपड़े, स्टील और पीतल दोनों के किचन के बर्तन और भी बहुत कुछ दिया. उन्होंने शादी से पहले बाइक नहीं मांगी थी. अगर यह मांग पहले की होती, तो शायद हम शादी के लिए आगे नहीं बढ़ते.
महताब का दावा है कि परिवार ने शादी पर काफी खर्च किया है. वो खर्च वापस चाहते हैं. साथ ही न्याय भी चाहिए. पुलिस ने फिलहाल शिकायत पर इमरान और उसके परिवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. जांच चल रही है.





