Jashpur Murder : छत्तीसगढ़ के जशपुर में दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है. यहां एक युवक ने अपनी मां को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद आरोपी शव के पास बैठा रहा और गाना गाता रहा.

जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. युवक ने कुल्हाड़ी से अपनी मां पर कई वार किए और बाद में शव के टुकड़े कर दिए. हत्या के बाद आरोपी युवक शव के पास बैठकर गाना गाता रहा. कमरे में चारों तरफ खून बिखरा पड़ा था, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए. इस खौफनाक घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी युवक बिना किसी पछतावे के शव के पास बैठा हुआ दिख रहा है.
वारदात की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी मामले की गहराई से जांच की जाएगी और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ हो पाएगी.