
भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर है और इस दौरे पर टीम इंडिया को 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश से प्रभावित रहा और अब दूसरा टी20 मैच कल खेला जाना है. भारतीय टीम इस मैच को जीतने की प्रबल दावेदार है. पहले मैच में भी भारतीय टीम ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी.
भारतीय टीम (Team India) ने पहले टी20 में तेज शुरुआत जरुर की थी, लेकिन टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर काफी बवाल हुआ था, भारतीय फैंस को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पसंद नही आई थी, खासकर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की जगह हर्षित राणा (Harshit Rana) को शामिल करना पसंद नही है.
अर्शदीप को मिलेगा मौका हर्षित राणा का कट सकता है पत्ता
अर्शदीप सिंह भारत के सबसे तेज और सबसे ज्यादा 100 टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, टीम इंडिया के सबसे घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस मामले में अर्शदीप सिंह से पीछे हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर भारतीय टीम अर्शदीप सिंह को मौका दे सकती है. अगर अर्शदीप सिंह टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह बनाते हैं, तो हर्षित राणा को बाहर बैठना होगा.
टीम इंडिया की बल्लेबाजी लाइन अप काफी मजबूत है, वहीं हार्दिक पंड्या के न होने की वजह से टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी लाइनअप थोड़ी कमजोर नजर आ रही है, ऐसे में भारतीय टीम को अर्शदीप सिंह को मौका देना होगा, जिससे टीम इंडिया की गेंदबाजी मजबूत हो सके. वहीं जसप्रीत बुमराह पहले से टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौजूद हैं.
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है दूसरे टी20 में मौका
भारतीय टीम (Team India) के लिए इस दूसरे मैच में भी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल (Abhishek Sharma and Shubman Gill) की जोड़ी पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकती है, वहीं नंबर 3 पर खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) नजर आने वाले हैं, जबकि नंबर 4 पर तिलक वर्मा (Tilak Varma) बल्लेबाजी करते हुए दिखेंगे. वहीं नंबर 5 पर संजू सैमसन (Sanju Samson) और नंबर 6 पर शिवम दुबे (Shivam Dube) बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे.
टीम इंडिया (Team India) बतौर स्पिन आलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को मौका दे सकती है. वहीं टीम इंडिया में 2 स्पिनर नजर आएंगे ये गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) हो सकते हैं. इसके साथ ही 2 तेज गेंदबाजों के रूप में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) नजर आने वाले हैं.
दूसरे टी20 के लिए Team India की सम्भावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.





