
अयोध्या में दो बच्चों की मां घर के अंदर ही आधी रात प्रेमी के साथ पकड़ी गई है। महिला का पति दुबई में नौकरी करता है और ससुर नागपुर गए थे। घर में महिला अपनी सास और बच्चों के साथ थी।
इसी दौरान आधी रात बहू के कमरे से खटर-पटर और अजीब तरह की फुसफुसाहट सुनकर सास चौंक गई। उसने हल्ला मचाकर लोगों को जुटा लिया। लोग पहुंचे और बहू का कमरा खुलवाया तो सभी हैरान रह गए। बेड के अंदर बहू का 25 वर्षीय प्रेमी छिपा मिला। पति को यह बात पता चली तो उसने दुबई से ही तलाक दे दिया। अब बहू की शादी उसी के प्रेमी से कराने की तैयारी की जा रही है।
मामला पूरा कलन्दर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। 30 वर्षीय महिला का पति रोज़गार के लिए दुबई में रहता है।
ससुर नागपुर में रहते हैं। घर पर बहू अपने दो छोटे बच्चों और सास के साथ रहती है। शादी के बाद भी बहू का प्रेम प्रपंच एक युवक से चल रहा था। इसकी जरा भी भनक परिवार वालों को नहीं थी। इसी बीच आधी रात विवाहिता से मिलने उसका प्रेमी चुपके से घर में घुस आया।
प्रेमी के आने के बाद सास को बहू के कमरे से खटर-पटर और फुसफुसाने जैसी आवाजें सुनाई दीं। सास ने पहले दरवाजे पर कान लगाया। जब सास को यकीन हो गया कि बहू के साथ अंदर कोई है तो शोर मचा दिया। सास के शोर मचाते ही आस-पास के लोग जुट गए।
बहू के कमरे की तलाशी शुरू हुई तो बेड के अंदर उसका प्रेमी छिपा मिला। यह देखते ही बहू शर्म से पानी पानी हो गई। ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर बाहर निकाला और मौके पर पुलिस को बुला लिया। तत्काल इसकी जानकारी दुबई में पति को भी दी गई। पति ने भी बिना देर किए वहीं से पत्नी को तलाक दिया और अपने प्रेमी के साथ ही चले जाने की बात कह दी।
सुबह ग्रामीणों ने पंचायत बुलाई और फैसला हुआ कि दोनों एक-दूसरे के साथ रहना चाहते हैं तो शादी करनी होगी। बहू अपने प्रेमी के साथ रहने और शादी के लिए राजी हो गई। ग्रामीणों के अनुसार बेड से पकड़े गए युवक का पिता बहुत धार्मिक और पांच वक्त का नमाजी है। अब इस तरह की घटना से उसका परिवार भी हिल गया है।
वहीं, पूरा कलंदर थाना के कार्यवाहक प्रभारी कमलेश साहनी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया था लेकिन दोनों पक्ष आपसी शादी पर सहमत हो गए हैं। इसके बाद चले गए। कोई तहरीर मिलती है तो आगे कार्रवाई की जाएगी।




