
ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक पति देवाशीष पात्रा ने पहले तो पत्नी सोनाली और सास सुमती दलाई की हत्या की, फिर कुछ ऐसा किया जिसे जान आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
19 जुलाई को ही देवाशीष ने अपनी बीवी और सास दोनों की पत्थर से वार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने घर के पीछे एक गड्ढा खोदकर दोनों शवों को गाड़ दिया और फिर शव के ऊपर केले के पेड़ लगा दिये. उसे लगा कि इससे उसका अपराध छुप जाएगा. देवाशीष की पत्नी और सास कई दिनों से लापता थे. जिसके बाद सोनाली और उसकी मां की गुमशुदगी की शिकायत कुलिआणा थाना में दर्ज कराई गई. लगातार कई दिनों तक दोनों के बारे में कोई खबर नहीं मिलने पर गांववालों को शक हुआ.
शव दफना का लगा दिये केले के पेड़
गांव के लोगों ने देखा कि देवाशीष के घर के बगीचे की मिट्टी हाल ही में खोदी गई लग रही है. इस बात की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर की तलाशी ली. इसके बाद घर के पीछे हुई खुदाई के दौरान गड्ढे से दोनों महिलाओं के शव बरामद हुए.
पहले भी हो चुकी है शादी
बता दें, देवाशीष की पहले शादी एक हेल्थ केयर वर्कर से हुई थी और इस समय वह अपनी पहली पत्नी के साथ कानूनी विवाद में उलझा हुआ है. सोनाली से उसने 2 साल पहले दूसरी शादी की थी. लेकिन दूसरी शादी में भी दोनों के खूब झगड़े होते थे. हत्या के बाद देवाशीष को हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
हत्या के चार दिन पहले खोदा कब्र
देवाशीष ने बताया कि ‘मैंने हत्या से चार दिन पहले ही गड्ढा खोदा था. 15 जुलाई को मैंने पत्थर से वार कर दोनों की हत्या की और फिर उन्हें घसीटते हुए वहां ले जाकर गाड़ दिया. उसके ऊपर से केले के पेड़ लगा दिए थे. अब मैं कुछ और कहने की हालत में नहीं हूं.’ वहीं अब मामले की जांच की जा रही है.