बांदा: करोड़पति बस मलिक नदी के पुल पर चाबी लगी स्कूटी छोड़ गायब!

बांदा: करोड़पति बस मलिक नदी के पुल पर चाबी लगी स्कूटी छोड़ गायब

उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक प्रिंसिपल के उत्पीड़न से परेशान होकर करोड़पति बस व्यवसायी गायब हो गया. व्यवसायी की टिचर पत्नी ने सेंट मैरी स्कूल के प्रिंसिपल पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. प्रिंसिपल ने प्रेस कॉ़न्फ्रेंस करके आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने दो सीसीटीवी फुटेज पेश की हैं.

इसमें व्यवसायी और सरकारी कर्मचारी एडीएम का स्टेनो शराब के नशे में टीचरों को गाली गलौज कर रहे हैं. पुलिस ने घटना की पुष्टि की. बांदा जनपद का अंग्रेजी सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल टॉप के स्कूल में गिना जाता है. इसमें बड़े-बड़े उद्दोगपति और अधिकारियों के बच्चे पढ़ते हैं. यह स्कूल ईसाई मिशनरियों का है. इस स्कूल के प्रिंसिपल का नाम है डेविड है. बस व्यवसायी का नाम विनय श्रीवास्तव है.

9 फीसदी रॉयल्टी स्कूल फंड में देने की बात

विनय ने स्कूल में बच्चों को लाने ले जाने के लिए स्कूल बस लगाने की बात कहते हुए कॉन्ट्रैक्ट किया. फिर रजिस्टर्ड कॉन्ट्रैक्ट लेटर बना. इसमें 21 शर्तें लिखी हैं. शर्त में स्कूल फंड में रॉयल्टी के रूप में 9 फीसदी देने की बात भी है. बियाना कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर बस सर्विस को बस की रॉयल्टी 2024-2025 पेमेंट करनी थी.

रॉयल्टी का 9 फीसदी के हिसाब से एक वर्ष का 9 लाख 12200 बना था, लेकिन विनय श्रीवास्तव ने काफी समय से रॉयल्टी नहीं दी. इस पर प्रिंसिपल ने एतराज जताया और कहा कि स्कूल फंड में रॉयल्टी आपको देनी ही पड़ेगी अन्यथा में आप अपनी बसें हटा लीजिए. बस कॉन्टैक्टर विनय श्रीवास्तव ने अपने प्रभाव के चलते अपनी पत्नी को इस स्कूल में शिक्षक बनवा दिया. पत्नी का नाम नूपुर श्रीवास्तव है.

जिला अधिकारी का स्टेनो भी बना पार्टनर

इतना ही नहीं वर्तमान बांदा के अपर जिला अधिकारी का स्टेनो शकीर भी विनय के साथ पार्टनर हो गया. उसने भी एक बस स्कूल में लगा दी. उसकी पत्नी जेबा भी यहां टीचर हो गई. दोनों लोगों को लगने लगा कि जैसा वो चाहेंगे वैसा ही स्कूल चलेगा. प्रिंसिपल उनके कहे अनुसार काम करते रहेंगे, लेकिन कानून व्यवस्था भी कोई चीज होती है. स्कूल का डिसिप्लिन भी जरूरी है.

डिसिप्लिन के लिए यह स्कूल जाना जाता है. यह बातें प्रिंसिपल मिस्टर डेविड ने पीसी के दौरान कहीं. प्रिंसिपल मिस्टर डेविड ने बताया कि विनय श्रीवास्तव स्कूल फंड में 9 फीसदी रॉयल्टी नहीं देना चाह रहा था. फ्री में बस चलाना चाह रहा था. इस पर मैनेजमेंट कमेटी तैयार नहीं थी. इसी मुद्दे को लेकर एक बार विनय श्रीवास्तव और शकीर शराब के नशे में मेरे चेंबर में आए.

दोनों टीचर्स ने रिजाइन कर दिया

प्रिंसिपल ने बताया कि दोनों ने एक टीचर और एक महिला टीचर को बुलाकर जमकर गाली गलौज की. मैं इसका विरोध किया. फिर मैंने और मेरे स्टाफ ने ने जिला कलेक्टर बांदा जे रीभा से इसकी शिकायत की. मैंने कहा कि इन दोनों की पत्नियां टीचर हैं. ये दोनों स्कूल के अंदर पहुंचकर इस तरह से टीचरों के साथ बदतमीजी करते हैं. इस पर जिला कलेक्टर ने मुझे मौखिक टेलिफोनिक निर्देश किया कि सबसे पहले मैं इन दोनों की टीचर पत्नियों को स्कूल से बाहर कर दूं. फिर मैंने इन दोनों टीचर्स से रिजाइन मांगा और इन्होंने रिजाइन कर दिया.

प्रिसिंपल ने बताया कि विनय ने कहा कि मैं 2026 तक कोई पैसा नहीं दे पाऊंगा. मैंने विनय का हरासमेंट नहीं किया. यह आरोप जानबूझकर मेरे ऊपर आरोप लगाया जा रहा है, ताकि मैं 9 प्रतिशत रॉयल्टी का पैसा उससे न मांगू. विनय की पत्नी नूपुर श्रीवास्तव ने अपने आरोपों में कहा कि प्रिंसिपल ने मुझे स्कूल से निकाल दिया और मेरे पति से रॉयल्टी मांग रहे हैं. मेरे पति को प्रताड़ित कर रहे हैं.

टिचर पत्नी बोली- पति का कहीं कोई पता नहीं

नूपुर श्रीवास्तव ने का कि इससे परेशान होकर मेरे पति विनय श्रीवास्तव कल शाम अपना मोबाइल घर पर छोड़कर स्कूटी लेकर केन नदी के पुल के ऊपर जा पहुंचे. अब खाली स्कूटी मिली है. मेरे पति नहीं मिले. उनका कहीं कोई पता नहीं चल रहा है. अगर मेरे पति की हत्या होती है या वो आत्महत्या करते हैं, तो उसके जिम्मेदार प्रिंसिपल सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बांदा डेविड होंगे.

उनके ऊपर हत्या का मुकदमा चलाया जाए. फिलहाल पुलिस ने विनय की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और उसकी तलाश की जा रही है. उसका अपने साथ मोबाइल न ले जाना पुलिस के मन में शक पैदा कर रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:काशी के दौरे पर PM मोदी DM-कमीश्नर से ली बाढ़ की जानकारी, दिया ये आदेश

Leave a Reply