
पटनाः भोजपुरी सुपरस्टार पावर स्टार पवन सिंह को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से धमकी मिलने का मामला सामने आया है. उन्हें यह धमकी सलमान खान के साथ मंच शेयर ना करने के लिए मिली है. सूत्रों के अनुसार पवन सिंह को यह धमकी बिग बॉस के फिनाले में शामिल होने से ठीक पहले एक फोन कॉल के जरिए दी गई. कॉल करने वाले ने खुद को बिश्नोई गिरोह से जुड़ा बताया और पवन सिंह को कार्यक्रम में जाने से रोकने की कोशिश की,. इस कॉल में यही कहा गया कि सलमान खान के साथ अगर मंच साझा किया तो आगे कभी काम नहीं कर पाएंगे. साथ ही पवन सिंह से मोटी रकम मांगी गई.
बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले आज आयोजित होने जा रहा है. सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो में कई सेलेब्रिटी शामिल होने वाले हैं. इसमें शामिल होने जा रहे भोजपुरी सिनेमा का पावर स्टार पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है. घटना के तुरंत बाद पवन सिंह की टीम ने सुरक्षा एजेंसियों को पूरे मामले की जानकारी दी. ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। पुलिस ने मोबाइल नंबर और कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि धमकी कॉल में उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग और सलमान खान विवाद
साल 1998 में फिल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान जोधपुर में ब्लैकबक शिकार का मामला हुआ था, जिसमें सलमान खान आरोपी बने. ब्लैकबक बिश्नोई समाज का पवित्र पशु माना जाता है, और इसे मारना उनके धार्मिक मान्यताओं का गंभीर अपमान माना जाता है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इसी बिश्नोई समुदाय से आता है. उसने कई बार कहा है कि सलमान ने “उनकी आस्था का अपमान किया है” और उसे “सजा” मिलनी चाहिए.
सलमान के शो में जाने वाले हैं पवन सिंह
आज सलमान खान के होस्ट किए जाने वाले शो बिग बॉस-19 का ग्रैंड फिनाले हैं. इसमें शामिल होने के लिए भोजपुरी स्टार और बीजेपी नेता पवन सिंह जाने वाले हैं. उससे पहले ही उनकी टीम के नंबर पर कॉल कर धमकी दी गई. धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ बताया है. साथ ही सलमान खान से साथ स्टेज शेयर नहीं करने की धमकी दी गई.




