अभिषेक नायर के कोच बनते ही केकेआर में बड़े बदलाव फ्रेंचाइजी ने किया इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज का फैसला

KKR Release players Abhishek Nair

Abhishek Nair: आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अपने तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में केकेआर (KKR) की टीम ने आज अपने कोच के नाम का ऐलान कर दिया है. केकेआर ने भारतीय टीम (Team India) के पूर्व बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर (Abhishek Nair) को अपनी टीम का हेड कोच बनाया है, जो अपने सिरे से एक मजबूत टीम बनाना चाहेंगे.

भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब केकेआर की टीम के साथ थे, तो उस समय उनके सहायक के रूप में अभिषेक नायर टीम से जुड़े हुए थे और टीम ने आईपीएल 2024 का ख़िताब श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में जीता था. हालांकि अब अभिषेक नायर (Abhishek Nair) खुद मुख्य कोच हैं और वो एक नई टीम बनाना चाहेंगे, इसके लिए केकेआर (KKR) 5 बड़े खिलाड़ियों को रिलीज करने वाली है.

Abhishek Nair अब इन 5 खिलाड़ियों को करेंगे आईपीएल 2026 से पहले रिलीज

आईपीएल 2026 से पहले केकेआर जिन 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है उसमे सबसे पहला नाम सबसे महंगे खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर का होगा. वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर खरीदा था, लेकिन इस खिलाड़ी ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था और 7 पारियों में सिर्फ 20 की ओसत से 142 रन बनाए थे, इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्द्धशतक निकला था.

वहीं दूसरे खिलाड़ी के रूप में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे को बाहर कर सकती है, इस खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी ने 6.5 करोड़ रूपये में खरीदा था, लेकिन ये खिलाड़ी 2 मैचों में 7 ओवर गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 1 विकेट हासिल कर सका था और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तो 4 ओवर में 60 रन लुटा दिए थे.

केकेआर की टीम जिस तीसरे खिलाड़ी को रिलीज करने वाली है वो इंग्लैंड के मोईन अली हैं, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने 2 करोड़ के बेस प्राइस में खरीदा था, लेकिन उन्होंने केकेआर के लिए आईपीएल 2025 में बेहद खराब प्रदर्शन किया था और 6 मैचों में सिर्फ 6 विकेट ही हासिल कर सके थे.

भारत के इन 2 खिलाड़ियों को भी केकेआर आईपीएल 2026 से पहले करने वाली है बाहर

केकेआर की टीम अभिषेक नायर (Abhishek Nair) के आने के बाद 2 भारतीय खिलाड़ियों को भी आईपीएल 2026 (IPL 2026) से बाहर का रास्ता दिखा सकती हैं. इस लिस्ट में पहला नाम मनीष पांडे (Manish Pandey) का होगा, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने 75 लाख के बेस प्राइस में खरीदा था, इस दौरान उन्हें 4 मैच खेलने का मौका मिला था और उन्होंने 92 रन बनाए थे, लेकिन अभिषेक नायर (Abhishek Nair) एक युवा टीम बनाना चाहते हैं, ऐसे में मनीष पांडे जैसे सीनियर खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

वहीं दूसरे भारतीय खिलाड़ी के रूप में टीम चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) को बाहर कर सकती है. चेतन सकारिया को केकेआर ने 75 लाख रुपये में बैकअप तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल किया था, लेकिन अब आईपीएल 2026 से पहले उन्हें रिलीज करके फ्रेंचाइजी किसी युवा अनकैप्ड खिलाड़ी को टीम में शामिल करना चाहेगी, जो भविष्य का टीम बनाने में सहायक हो.

Leave a Reply