मुंह में बिस्किट, झाग भी निकल रहा था… मुरादाबाद में अस्पताल के बाहर BJP नेता का मिला शव!

मुंह में बिस्किट, झाग भी निकल रहा था… मुरादाबाद में अस्पताल के बाहर BJP नेता का मिला शव

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के पाकबड़ा थाना क्षेत्र स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर भाजपा के एक बूथ अध्यक्ष का शव संदिग्ध हालात में मिला. शव के मुंह से झाग निकल रहा था. चेहरा पूरी तरह नीला पड़ा हुआ था. सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले स्थानीय लोगों ने शव देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी.

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. फिर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान रिंकू सिंह (38 वर्ष), पुत्र सतवीर सिंह, निवासी रतनपुर कलां के रूप में हुई है. यह मामला रतनपुर कलां गांव का है. एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि घटना की सूचना सुबह करीब 6 बजे मिली थी.

परिजनों ने मौत को हत्या बताया

जांच में सामने आया कि मृतक पेशे से किसान थे और भाजपा में बूथ अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. परिजनों ने मौत को हत्या करार देते हुए आरोप लगाया कि रिंकू को खान-पीने की चीज में कीटनाशक मिलाकर मारा गया है. मृतक के चचेरे भाई अंकित ने बताया कि रिंकू बीती रात करीब 10 बजे से लापता थे. परिजनों ने उन्हें पूरी रात तलाशा, लेकिन कुछ पता नहीं चला. सुबह कुछ लोग जब टहलने निकले तो उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर रिंकू का शव पड़ा देखा.

अंकित ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे, तो रिंकू के मुंह में बिस्किट फंसा हुआ था और चेहरा नीला पड़ चुका था. वहीं मृतक के चाचा राजेश कुमार ने बताया कि रिंकू का शव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट के पास मिला. वह रात करीब 10 बजे के बाद से लापता हो गए थे. सुबह जब लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो शव देखा. इसके बाद परिवार वालों को सूचना दी गई और फिर पुलिस को बुलाया गया.

मृतक के शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं

रिंकू रतनपुर कलां गांव में भाजपा के बूथ अध्यक्ष थे. आशंका जताई जा रही है कि खाने-पीने की चीज में जहर मिलाकर उनकी हत्या की गई. परिजनों का कहना है कि रिंकू की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मृतक के शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए. जब शव मिला, तब उसके मुंह से झाग निकल रहा था.

पुलिस ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और उनकी शिकायत दर्ज कर ली गई है. मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई जारी है. पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में कई साक्ष्य मिले हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:UP: गोंडा में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू होकर नहर में गिरी बोलेरो, एक ही परिवार के 9 लोगों सहित 11 की मौत

Leave a Reply