कटनी में BJP बूथ अध्यक्ष की हत्या, आरोपी के पिता ने लगाई फांसी, मां ने खा लिया जहर; दिनदहाड़े मारी थी गोली!

कटनी में BJP बूथ अध्यक्ष की हत्या, आरोपी के पिता ने लगाई फांसी, मां ने खा लिया जहर; दिनदहाड़े मारी थी गोली

मध्य प्रदेश के कटनी जिले के कैमोर थाना क्षेत्र में मंगलवार को बीजेपी बूथ अध्यक्ष व बजरंग दल के नेता निलेश उर्फ नीलू रजक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या की इस वारदात के बाद से कैमोर में तनाव का माहौल है. घटना से नाराज हिंदू संगठन के लोगों ने बाजार को बंद करा दिया. साथ ही स्वास्थ्य केंद्र के बाहर धरने पर बैठ गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि थाना प्रभारी को तत्काल हटाया जाए और दोषियों पर बुलडोजर कार्रवाई करते हुए उन्हें फांसी की सजा दी जाए. घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया.

बैंक ऑफ बड़ौदा के बाद निलेश को मारी गोली

दरअसल, मंगलवार सुबह करीब 11 बजे कैमोर के बाजार में बीजेपी के बूथ अध्यक्ष निलेश उर्फ नीलू रजक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. चश्मदीदों के मुताबिक, निलेश बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने से अपनी बाइक से जा रहे थे. तभी बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवकों ने उन्हें पीछे कई गोलियां मारीं और फरार हो गए. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल निलेश को तुरंत विजयराघवगढ़ के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटनास्थल पर मिले खून से सने कपड़े

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से तेज रफ्तार बाइक पर फरार हो गए. पुलिस को घटनास्थल से खून से सने कपड़े और गोली के खोखे मिले. हत्या के बाद स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला. लोग सड़कों पर उतर आए और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

इस बीच घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया, जिसमें दो नकाबपोश युवक सिर्फ 12 सेकंड में वारदात को अंजाम देकर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि हमलावर पीछा कर थे. जैसे ही वह बैंक के पास पहुंचे, तभी बदमाशों ने नजदीक से फायरिंग कर दी. गोली लगने के बाद निलेश बाइक से नीचे गिर गए और हमलावर फरार हो गए.

हिंदू संगठन के लोग सड़कों पर उतरे

हत्या की खबर फैलते ही इलाके में तनाव का माहौल बन गया. देखते ही देखते बीजेपी, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए. पूरे कैमोर बाजार को बंद करा दिया और जगह-जगह नारेबाजी करने लगे. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तत्काल भारी बल तैनात कर दिया. कटनी एसपी अभिनय विश्वकर्मा, एएसपी संतोष डेहरिया और कलेक्टर मौके पर पहुंचे. बावजूद इसके भीड़ का गुस्सा कम नहीं हुआ. प्रदर्शनकारियों ने कैमोर थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग शुरू कर दी. उनका आरोप था कि पुलिस ने पहले से चल रहे विवाद के बावजूद निलेश को सुरक्षा नहीं दी.

दोनों आरोपी फरार

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक निलेश रजक और मुख्य आरोपी प्रिंस जोसेफ व उसके साथी अकरम खान के बीच कुछ दिनों पहले किसी विवाद को लेकर तनातनी हुई थी. उसी रंजिश में आज मंगलवार को वारदात को अंजाम दिया गया. दोनों आरोपी कैमोर के अमरैयापार क्षेत्र के रहने वाले हैं. घटना के बाद पुलिस ने दोनों के घरों पर दबिश दी, लेकिन वे फरार मिले. इसी दौरान हालात ने नया मोड़ ले लिया. प्रिंस जोसेफ के पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जबकि मां ने जहर खा लिया. मां की हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज कटनी जिला अस्पताल में जारी है.

हत्या के बाद से कटनी में तनाव

इस घटना के बाद से इलाके में भारी तनाव का माहौल है. हिंदू संगठनों ने पुलिस-प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि पुलिस को पहले से विवाद की जानकारी थी, फिर भी सुरक्षा व्यवस्था नहीं दी गई. स्वास्थ्य केंद्र के बाहर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और हत्यारों को फांसी देने की मांग उठाई. कई जगह चक्का जाम भी किया गया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा.

DIG और IG मौके पर पहुंचे

इस बीच विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक भी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक व्यक्ति की हत्या नहीं है, बल्कि समाज के आत्मसम्मान पर हमला है. प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं हालात की गंभीरता को देखते हुए DIG अतुल कुमार और IG प्रमोद वर्मा जबलपुर रेंज भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया और एक दर्जन से ज्यादा टीमें आरोपियों की तलाश कर रही हैं.

विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में लव जिहाद जैसा माहौल नहीं बनने दिया जाएगा. आरोपियों के द्वारा महिला से छेड़छाड़ की गई थी, जिसका विरोध करने की सजा मौत से चुकानी पड़ी. छेड़छाड़ आरोपियों ने की थी, लेकिन थाना प्रभारी के द्वारा दोनों के खिलाफ काउंटर मामला दर्ज किया गया था, जो सरासर गलत था.

परिवार ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया

वहीं एसपी ने आश्वासन दिया कि आरोपी अकरम और प्रिंस जोसफ को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. मामले में लापरवाही बरतने पर कैमोर थाना प्रभारी अरविंद चौबे और प्रधान आरक्षक प्रेम शंकर पटेल को लाइन हाजिर कर दिया गया. दूसरी ओर नीलेश रजक के परिजनों ने पोस्टमार्टम और दाह संस्कार से इनकार करते हुए आरोपियों के एनकाउंटर की मांग की.

Leave a Reply