अनिल अंबानी के घर समेत अन्य ठिकानों पर सुबह 7 बजे से ही रेड, 17,000 करोड़ बैंक लोन फ्रॉड में CBI का एक्शन

अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. ईडी की पूछताछ के बाद सीबीआई 17,000 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में अनिल अंबानी से जुड़े परिसरों की तलाशी ले रही है. सीबीआई सुबह 8 बजे से अनिल अंबानी के घर पर छापेमारी कर रही है.

सीबीआई के 7 से 8 अधिकारी सुबह 8 बजे से ही सर्च ऑपरेशन कर रही है. इस दौरान घर पर ही अनलि अंबानी अपने परिवार के साथ मौजूद हैं.

कफ परेड सीविंड स्थित उनके आवास पर सुबह करीब सात से आठ बजे अधिकारी पहुंचे और तब से तलाशी जारी है. अनिल अंबानी और उनका परिवार आवास पर मौजूद हैं. इससे पहले अनिल अंबानी से ईडी ने पूछताछ की थी.

यह खबर शुरुआती सूचनाओं के साथ प्रकाशित की गई है. जल्द नए अपडेट्स जोड़े जाएंगे.

Leave a Reply