
गोरखपुर में कानपुर के रहने वाले एक युवक को बुधवार की देर रात बदमाशों ने गोली मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक के कंधे में गोली लगी. घायल युवक को उसके दोस्तों ने जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां से डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है. युवक शादी के सिलसिले में गोरखपुर आया था.
घायल युवक की पहचान कानपुर के काकादेव के रहने वाले 24 वर्षीय युवक राहुल गौतम के रूप में हुई है. गोरखपुर में एक तलाकशुदा युवती से उसकी शादी की बात चल रही है. युवती का उसके पति से तलाक हो चुका है. राहुल गौतम गोरखपुर बस स्टेशन के पास होटल लेकर रुका था. बुधवार को देर रात वह अपने दोस्तों के साथ रामगढ़ताल घूमने गया था.
कार सवार युवक ने मारी गोली
देर रात दोस्तों के साथ स्कूटी से वह चाय पीने के लिए नौसढ़ स्थित एक दुकान पर गया था. वहीं कार में सवार होकर आए दो युवकों में से एक ने उसे गोली मार दी. गोली राहुल के कंधे में लगी. घटना के बाद घायल राहुल के दोस्त उसे लेकर स्कूटी पर रात में इधर-उधर इलाज के लिए भटकते रहे.
रामगढ़ताल क्षेत्र में आकर सुबह चार बजे उन लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी. इसके बाद घायल राहुल को लेकर जिला अस्पताल गए, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया.
पूछताछ में युवक ने क्या बताया?
मेडिकल कॉलेज में राहुल का इलाज चल रहा है. मेडिकल कॉलेज पहुंची रामगढ़ताल थाना पुलिस पीड़ित का बयान दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुट गई है. पूछताछ में राहुल ने बताया कि युवती से मिलने के लिए वह अक्सर गोरखपुर आता रहता है. युवती का उसके पति से तलाक हो चुका है. उसकी शादी की बात उससे चल रही है. उसको लेकर कोई विवाद भी नहीं है. पता नहीं किन लोगों ने उसे गोली मारी है.
ये भी पढ़ें:- यूपी पुलिस भर्ती में फर्जीवाड़ा MP के 4 OBC युवक SC बनकर हुए शामिल, ऐसे खुली पोल