Gazab Viral
हरियाणा के सिरसा शहर में सडक़ सुरक्षा माह के तहत वीरवार को जिला यातायात प्रभारी शमशेर सिंह ने चौधरी देवीलाल टाउन पार्क के समीप टैक्सी चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। टैक्सी चालकों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने कहा कि सर्दी के इस मौसम में घनी धुंध सभी वाहन चालकों के लिए एक बड़ी चुनौती है जिसमें दुर्घटनाओं की अधिकांश गुंजाइश बन जाती है।
थाना प्रभारी ने कहा कि दुर्घटनाओं की संभावनाओं को शून्य बनाने के लिए आवश्यक है कि सभी वाहन चालकों के लिए आवश्यक है कि वे यातायात नियमों की पूरी तरह से पालना करें। जिला यातायात थाना प्रभारी ने बताया कि देशभर में एक आंकड़े के मुताबिक करीब पांच लाख लोगों की दुर्घटनाओं में मौत होती है। उन्होंने कहा कि इन मौतों के आंकड़ों को यातायात के प्रति जागरूकता से कम किया जा सकता है।
उन्होंने टैक्सी चालकों से कहा कि तेज रफ्तार में गति सीमा को न तोडं़े, प्रेशर होरन न बजाएं, धुंध में लो-बीम पर गाड़ी चलाएं, अपनी स्पीड को कम रखें, रोड के बीच में अपने वाहन को कभी न रोकें, वाहन को मोड़ते समय हमेशा इंडिकेटर का प्रयोग करें, यातायात जो आप देख न सकें तो उसकी आवाज को सुनने का प्रयास करें, तेज आवाज में गाड़ी के अंदर संगीत न बजाएं, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाएं, वाहन पर रिफ्लेक्टर टेप लगाएं, सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग करें, पार्किंग में गाड़ी खड़ी करते समय हैंड ब्रेक का प्रयोग करें, नशा करके वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, वाहन चलाते समय अगर नींद आए तो वाहन न चलाएं तथा पुलिस का सहयोग करें। बाद में उन्होंने हिसार रोड स्थित टोल प्लाजा पर आमजन व वाहन चालकों को फूल देकर सडक़ सुरक्षा व यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया।