
बेंगलुरु, में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में 21 साल के एक छात्र पर अपनी ही सीनियर छात्रा से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
दरअसल, घटना 10 अक्टूबर की बताई जा रही है, लेकिन पीड़िता ने 15 अक्टूबर को अपने माता-पिता को जानकारी देने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मामला बसवनगुड़ी इलाके के एक प्राइवेट कॉलेज का है, जहां दोनों पढ़ाई करते थे. पुलिस के अनुसार, पीड़िता कॉलेज की सातवें सेमेस्टर की छात्रा है, जबकि आरोपी पांचवें सेमेस्टर में पढ़ता है. दोनों एक-दूसरे को पिछले तीन महीनों से जानते थे. पीड़िता को एक विषय में बैकलॉग था, जिसके कारण वह कभी-कभी पांचवें सेमेस्टर की क्लास में जाती थी, वहीं उसकी पहचान जीवन गौड़ा से हुई.
वॉशरूम में महिला के साथ रेप
10 अक्टूबर को जब कॉलेज में लंच ब्रेक हुआ, तब जीवन ने लड़की को फोन करके नीचे मिलने को कहा. लड़की ने बताया कि उसे उससे कुछ सामान लेना था, इसलिए वह मिलने चली गई. लेकिन वहां से जीवन उसे आर्किटेक्चर ब्लॉक की सातवीं मंजिल पर ले गया. वहीं उसने अचानक उसे जबरन पकड़ लिया. लड़की ने बताया कि वह किसी तरह वहां से नीचे भागकर छठी मंजिल पर पहुंची, लेकिन जीवन पीछे आया और उसे पुरुषों के वॉशरूम में खींचकर अंदर बंद कर लिया. अंदर उसने उसका फोन छीन लिया ताकि वह मदद न बुला सके. इसके बाद उसने उसके साथ दुष्कर्म किया. यह पूरी घटना लगभग 1:30 बजे से 1:50 बजे के बीच हुई.
15 अक्टूबर को थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई
वारदात के बाद शाम को जीवन ने लड़की को फिर फोन किया और पूछा कि क्या उसे पिल्स चाहिए. तब जाकर लड़की पूरी तरह डर गई और अगले कुछ दिनों तक चुप रही. बाद में उसकी दो सहेलियों ने हिम्मत दिखाई और परिवार को बताया. इसके बाद 15 अक्टूबर को थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई. हनुमंथनगर पुलिस ने जीवन गौड़ा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 के तहत मामला दर्ज किया है, जो बलात्कार से जुड़ी है. आरोपी को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया.
मामले की जांच जारी
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में जीवन ने दावा किया है कि यह सब आपसी सहमति से हुआ था. हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और कॉलेज परिसर से सबूत भी जुटाए जा रहे हैं. फिलहाल मामले की जांच जारी है.