
मुरादाबाद में कटघर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद इलाके में भीषण आग लग गई थी. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. प्रेम वंडरलैंड के पास शादी के नाम पर हाईवे पर हुई आतिशबाजी का वीडियो सामने आने के बाद लोगों में चर्चा तेज हो गई है कि कहीं इन्हीं पटाखों की चिंगारियों से तो पास के परी होटल एंड रेस्टोरेंट में आग नहीं भड़की?
दरअसल, रविवार रात करीब 10:30 बजे अचानक लगी आग से तीन मंजिला इमारत पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी. दमकल की कई टीमों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हादसे में एक महिला माया की मौत हो गई, जबकि छह से ज्यादा लोग घायल हुए. इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी.
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि होटल के पास चल रहे शादी समारोह में गाड़ियों की छतों और सड़क पर आतिशबाजी की जा रही थी. पटाखों की चिंगारियां उड़कर रेस्टोरेंट के अंदर गिरीं और देखते ही देखते आग का गोला बन गया, वायरल वीडियो में भी आतिशबाजी से उठता धुआं और आसमान में उड़ते फव्वारे साफ देखे जा सकते हैं.
हालांकि, दमकल विभाग की प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर फैली चर्चाओं के बीच प्रशासन अब पटाखों वाले एंगल की भी गंभीरता से जांच कर रहा है.
17 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला
दमकल अधिकारी आरके पांडे ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि चार से पांच सिलेंडर फट गए. पुलिस और दमकल की संयुक्त टीम ने 17 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. घटना के बाद से सोशल मीडिया पर दो वीडियो अलग-अलग एंगल से वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो शादी की आतिशबाजी का है, जबकि दूसरा आग लगने के कुछ समय बाद का. अब लोग दोनों घटनाओं को जोड़कर सवाल कर रहे हैं कि क्या शादी की चमक किसी की जिंदगी बुझा गई?
प्रशासन कर रहा जांच
प्रशासन ने अब इस दिशा में भी जांच शुरू कर दी है कि क्या आतिशबाजी के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या लापरवाही से यह हादसा हुआ. इलाके में फिलहाल भारी पुलिस बल तैनात है और होटल के मलबे को खंगाला जा रहा है. हालांकि, मुरादाबाद जिले में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो से घटना की पुष्टि TV9 नहीं करता है. प्रशासन की जांच से ही यह बस साफ होगी आखिर ये जो वीडियो वायरल हुआ है, क्या इसी के कारण क्या आग लगी है?



