
दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं, जो अलग-अलग तरीके से पैसा कमाते हैं. कोई बिजनेस करता है, तो वीडियो बनाकर पैसा बनाता है. इतना ही नहीं, कई लोग तो अपनी निजी तस्वीरें और वीडियो बेचकर भी पैसा कमाते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जो नए मर्दों से दोस्ती करके अपनी लग्जरी लाइफ जीती है. इस तरह से ये महिला उन मर्दों के बैंक अकाउंट को खाली करती है. महिला का कहना है कि इस ट्रिक को उसकी मां ने सीखाया था. ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। महिला की मां ने सीख दी थी कि बाइक पर रोने से अच्छा है मर्सिडीज में रोना. इसके बाद उसने यह रास्ता चुना. इस महिला का नाम क्वीन एलेक्सिस (Queen Alexis) है, जो जर्मनी की रहने वाली हैं. एलेक्सिसन सिर्फ महंगी मर्सिडीज कार, डिजाइनर बैग और शानदार छुट्टियां मनाती है, बल्कि उसके नाखून और हेयर अपॉइंटमेंट का बिल भी कोई और भरता है.
बता दें कि एलेक्सिस एक ‘फाइनेंशियल डोमिनेट्रिक्स’ (Financial Dominatrix) या ‘फिनडोम’ (Findom) है, जिसका काम ही मर्दों के बैंक खातों को खाली करवाना है. ऐसे रिश्ते में एलेक्सिस उन मर्दों का कंट्रोल अपने पास रखती हैं, जबकि उनके पार्टनर को “पे पिग” या “स्लेव” कहा जाता है, जो उनके अधीन होते हैं. ऐसे में ये मर्द खुशी-खुशी अपनी डोमिनेंट पार्टनर यानी एलेक्सिस को पैसे देते हैं और उनकी हर जरूरत पूरी करते हैं. एलेक्सिस का दावा है कि पिछले चार सालों में पुरुषों ने उसे एक नई मर्सिडीज-बेंज, हाई-एंड डिज़ाइनर बैग, महंगे जूते और यहां तक कि विदेशों में लग्जरी छुट्टियों के लिए भी भुगतान किया है. इसके अलावा उन्हें नियमित रूप से अपने नाखून और बालों के अपॉइंटमेंट के खर्चों को कवर करने के लिए भी पैसे मिलते हैं.
एलेक्सिस ने डेली स्टार को दिए इंटरव्यू में अपने इस अजीबोगरीब करियर के पीछे की वजह बताई. उन्होंने खुलासा किया कि उनकी मां ने हमेशा सिखाया कि पैसे कमाने का काम पुरुषों का होता है और औरत का काम उन पैसों को उड़ाना है. उनकी मां ने समझाते हुए कहा था, “बाइक पर बैठकर रोने से बेहतर है कि मर्सिडीज में बैठकर रोया जाए.” एलेक्सिस ने इस सीख को दिल से लगा लिया. शुरू में उसने अमीर मर्दों से डेटिंग करके अपनी लाइफस्टाइल फंड करनी चाही, लेकिन उसे अहसास हुआ कि वह किसी की बात सुनने के लिए नहीं बनी है. उसे दूसरों पर राज करना अच्छा लगता है. एलेक्सिस ने कहा, “एक दिन मुझे यूट्यूब पर एक लड़की का वीडियो मिला, जो ऑनलाइन पैरों की तस्वीरें बेचने के बारे में बात कर रही थी और यही मेरे लिए टर्निंग पॉइंट था.” उसी दिन उसने अपने पैरों की तस्वीरें बेचीं और कुछ पैसे कमाए.
कई लोगों ने एलेक्सिस की तस्वीरों को देखने के बाद खुद गुलाम बनने को तैयार हो गए, बदले में पैसे देने की बात करने लगे. एलेक्सिस ने जैसे ही अकाउंट डिटेल्स दिया, पैसों की भरमार हो गई. इस युवा महिला ने कहा कि उसके एक ‘अधीनस्थ’ (submissive) पार्टनर ने उसे सात हफ्तों के दौरान चौंका देने वाली राशि £15,000 (लगभग ₹15 लाख) का भुगतान किया. हालांकि कुछ लोग उसके काम पर सवाल उठाते हैं. एलेक्सिस से जब यह पूछा गया कि उन्हें क्यों लगता है कि पुरुषों को उनकी लाइफस्टाइल का खर्च उठाना चाहिए? इसके जवाब में उन्होंने कहा, “क्योंकि मैं इसकी हकदार हूं! मैं एक सुंदर और बुद्धिमान महिला हूं!” उन्होंने हॉलीवुड आइकन मर्लिन मुनरो के एक प्रसिद्ध उद्धरण का हवाला दिया, “क्या आप नहीं जानते कि एक आदमी का अमीर होना ठीक वैसा ही है जैसे एक लड़की का सुंदर होना?”





