
गोरखपुर में एक प्रेमी और प्रेमिका ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी है. युवती का शव नग्न हालत में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. वहीं युवक का शव कपड़ों सहित मिला है. सूचना पर मौके पर पहुंचे जीआरपी ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस आत्महत्या करने के कारण का पता लगा रही है. युवक की पहचान पिपराइच थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 निवासी 21 वर्षीय विश्वकर्मा कुमार के रूप में हुई है. वहीं 18 वर्षीय युवती भी उसी कस्बे की रहने वाली थी. यह पूरी घटना पिपराइच स्टेशन की है.
बताया जा रहा है कि दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ कर ट्रेन के आगे कूद कर जान से दी है. लड़की का पैर का एक पैर पूरी तरह से कट गया था. जबकि लड़के के सिर में चोट आई थी. दोनों के एक साथ ट्रेन की पटरी पर कूदने पर लोको पायलट ने अचानक ब्रेक मार कर ट्रेन रोकी. लेकिन तब तक दोनों ट्रेन की चपेट में आ चुके थे. जिसके बाद लोको पायलट ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों के आत्महत्या करने के का पता लगाने ने जुट गई है.
लड़की के मोबाइल से दी परिजनों को सूचना
बताया जा रहा है कि पिपराइच रेलवे स्टेशन पर काफी देर तक दोनों टहल रहें थे. पुलिस की प्रारंभिक जांच में अभी तक यह जानकारी मिल पाई है कि लड़की एक कपड़े की दुकान में काम करती थी. वह दुकान से छूटने के बाद सोमवार को लड़के से मिलने के लिए स्टेशन पहुंची थी. फिर दोनों काफी देर तक प्लेटफार्म पर बातचीत करते दिखे. रात करीब 9:30 बजे ट्रेन आती देख दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ कर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई. पुलिस को मौके से लड़की का मोबाइल फोन मिला है. इसके बाद पुलिस ने लड़की के घर वालों से संपर्क कर इसकी सूचना उनको दी है.
मई महीने में युवती की शादी भी तय हुई थी
पुलिस की सूचना के बाद युवती की मां मौके पर पहुंचीं. उन्होंने शव की पहचान की. फिर पुलिस ने युवक के घरवालों से भी संपर्क कर घटना की जानकारी दी. युवती पिछले 3 साल से कपड़े की दुकान पर काम कर रही थी. युवती के घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. मई माह में युवती की शादी तय थी. युवती तीन बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी थी. वहीं, युवक अपने भाइयों ने सबसे छोटा था.
पहले भी की थी दोनों ने सुसाइड की कोशिश
युवक विश्वकर्मा कुमार के पिता की मानें तो पिछले दिन युवती का फोन उनके लड़के के मोबाइल पर आया था. फिर उनका बेटा घर से निकल गया था. उसके बाद वापस नहीं लौटा. देर रात उन्हें अपने लड़के के सुसाइड करने की जानकारी हुई है. उन्होंने बताया कि युवक और युवती दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे. लेकिन युवती की मां नहीं चाहती थी यह शादी हो. जिसकी वजह से दोनों ने सुसाइड किया है. बताया जा रहा है कि 6 माह पहले भी दोनों ने सुसाइड करने की कोशिश की थी.


