
मुंबई से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, यहां एक 37 साल के ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. कारण? चलिए आपको कारण बताते हैं.
दरअसल, एक 35 साल की महिला दक्षिण मुंबई में घरेलू काम करती है. साल 2024 में वह ओपेरा हाउस इलाके में काम कर रही थी. वहीं पर इंदर मोहन ड्राइवर के रूप में काम करता था. दोनों एक ही जिले (मधुबनी, बिहार) से होने के कारण उनके बीच बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे वह महिला का विश्वास जीतने लगा. जुलाई 2024 को आरोपी ने महिला को एक होटल में बुलाया. उसने कहा कि वह कोई धार्मिक रिवाज पूरा करना चाहता है और महिला को भी आना होगा. होटल पहुंचने के बाद उसने उसे एक ड्रिंक दी जिसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था. महिला को बेहोशी आ गई. जब होश आया तो वह नग्न अवस्था में थी और समझ गई कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है. ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। इतना ही नहीं, आरोपी ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो भी अपने फोन में ले लिए.
बार-बार महिला के साथ रेप
जब महिला ने उससे फोटो डिलीट करने की बात कही, तो आरोपी ने उल्टा उसे धमकी देना शुरू कर दिया. उसने महिला के फोन से उसके खाते से 85,000 रुपये अपने एक साथी के खाते में ट्रांसफर करवा लिए. इस घटना के बाद महिला अपने गांव चली गई, लेकिन आरोपी फोन कर के लगातार उसे डराता और धमकाता रहा. 19 अगस्त 2025 को आरोपी ने पुरानी अश्लील तस्वीरों का डर दिखाकर उसे फिर से उसी होटल में बुलाया और उसके साथ फिर से बलात्कार किया. सितंबर 2025 में भी आरोपी ने अलग-अलग स्थानों पर कई बार महिला के साथ जबरदस्ती की. हर बार वह नए अश्लील फोटो लेता और उन्हीं की धमकी देकर उसे अपने वश में रखता रहा.





