
डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm ने अब NRI (Non-Resident Indians) के लिए एक शानदार सुविधा शुरू की है. अब विदेशों में रहने वाले भारतीय भी अपने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर से भारत में UPI पेमेंट कर सकेंगे. इस फीचर (PayTm NRI UPI) से NRIs अब भारतीय रुपये में पेमेंट, मनी ट्रांसफर और ऑनलाइन खरीदारी कर पाएंगे, वो भी बिना किसी भारतीय सिम कार्ड के.
12 देशों के NRI को मिलेगा फायदा
Paytm की ये सर्विस अभी बीटा वर्जन में है और फिलहाल 12 देशों में शुरू की गई है- अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, हांगकांग, ओमान, कतर, सऊदी अरब, यूएई, फ्रांस और मलेशिया.
इन देशों के NRIs अब भारत में:
दुकानों पर QR कोड स्कैन कर पेमेंट कर सकेंगे,
ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर पेमेंट कर पाएंगे,
और भारतीय खातों में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे.
सबसे बड़ी बात, इसमें कोई एक्सचेंज रेट चार्ज या इंटरनेशनल गेटवे फीस नहीं लगेगी.
कैसे करें सेटअप?
इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए NRI यूजर्स को बस ये करना होगा:
Paytm ऐप डाउनलोड करें
अपने इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें
OTP वेरिफिकेशन के बाद अपना NRE या NRO बैंक अकाउंट लिंक करें
इसके बाद वे QR कोड, ऑनलाइन चेकआउट या मर्चेंट स्टोर से पेमेंट कर सकेंगे – बिल्कुल भारत के यूज़र्स की तरह.
Paytm का ग्लोबल मिशन
Paytm का यह कदम उसके ग्लोबल पेमेंट नेटवर्क को मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है. कंपनी का मकसद है कि दुनिया भर में रहने वाले भारतीय आसानी से भारत में पेमेंट कर सकें. इसके साथ ही Paytm UPI One World और UPI Global Acceptance जैसी सेवाओं पर भी काम कर रहा है, ताकि भारतीय और विदेशी दोनों को सीमाओं के पार डिजिटल पेमेंट की सुविधा मिल सके.
NRI यूजर्स के लिए डिजिटल इंडिया का असली एक्सटेंशन
Paytm का यह Global UPI फीचर अब NRI यूजर्स के लिए डिजिटल इंडिया का असली एक्सटेंशन बन गया है. अब चाहे यूएई हो या अमेरिका- हर भारतीय अपने मोबाइल से सीधे भारत में पेमेंट कर सकेगा, वो भी बिना झंझट और बिना अतिरिक्त शुल्क के.





