बुजुर्ग महिला अब इस दुनिया में नहीं हैImage Credit source: Instagram/@youreverydayganti
सोशल मीडिया पर 92 साल की एक बुजुर्ग महिला और उनके परपोते का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसने लाखों दिलों को छू लिया है. इसमें परपोते को अपनी परदादी के सामने कर्नाटक शास्त्रीय संगीत नवरागमलिका परफॉर्म करते हुए दिखाया गया है. यह देखकर बुजुर्ग महिला इतनी भावुक हो जाती है कि उसकी आंखों में आंसू आ जाते हैं.
वायरल हुई क्लिप में नजर आ रही बुजुर्ग महिला की पहचान वीणा वादक मद्दला महालक्ष्मी के रूप में हुई है, जिनकी हाल ही में अल्जाइमर से मृत्यु हो गई. इस पुराने वीडियो में एक ऐसा मोमेंट दिखाया गया है, जब मद्दला संगीत में डूब जाती हैं और परपोते श्रीहर्ष गंटी के साथ गाना शुरू कर देती हैं.
वीडियो में आप देखेंगे कि जैसे ही परपोते ने गाना शुरू किया बुजुर्ग महिला अपने इमोशन्स को रोक नहीं पाईं और आंखों से आंसू बह निकले. इसके बाद दिवंगत मद्दला भी परपोते के साथ गाने लगीं. परपोते और परदादी के बीच के इस खूबसूरत पल ने कई लोगों के दिलों को छू लिया है.
यहां देखें, परदादी और परपोते का क्यूट मोमेंट वाला वीडियो
परपोते ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया, परदादी से अल्जाइमर से पीड़ित थीं. वह हमें याद नहीं रख पाईं, पर वह गीत कभी नहीं भूलीं. राग उनके मित्र थे और स्वर ने आखिर तक उनकी आज्ञा का पालन किया. म्यूजिक उनकी जिंदगी थी. 13 जनवरी को अपलोड हुए इस वीडियो को अब तक 1 लाख 34 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं.
मशहूर वीणा वादक अब नहीं रहीं!
मद्दला महालक्ष्मी एक मशहूर वीणा वादक थीं. उन्होंने जनवरी की शुरुआत में अंतिम सांस ली. 13 जनवरी को एक इंस्टाग्राम पेज ने उनके निधन की दुखद खबर शेयर की और उनकी सद्गति के लिए प्रार्थना की.