हरा सूट-सलवार, हाथ में सफेद पॉलिथीन… पुलिस को देखते ही भागने लगी महिला, पकड़ में आई तो खुला बड़ा राज

Delhi Crime News: दिल्ली के सुल्तानपुरी में पुलिस ने हरे सूट में संदिग्ध महिला को पकड़ा, जिसके पास से 220 ग्राम गांजा मिला. महिला गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज. पुलिस अब उसके नेटवर्क की जांच कर रही है.

हरा सूट-सलवार, हाथ में पॉलिथीन, पुलिस को देखते ही भागने लगी, पकड़ में आई तो…

हाइलाइट्स

  • दिल्ली में महिला ड्रग तस्कर गिरफ्तार.
  • महिला के पास से 220 ग्राम गांजा बरामद.
  • एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज.

नई दिल्ली: दिल्ली के बाहरी जिले में पुलिस ने ‘नशा मुक्त भारत’ अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है. सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने एक महिला ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 220 ग्राम गांजा बरामद हुआ. यह कार्रवाई 31 जुलाई की रात नांगलोई-सुल्तानपुरी रोड के ई-ब्लॉक में हुई. पुलिस गश्त पर थी, तभी एक महिला हरे सूट-सलवार में सफेद पॉलिथीन लेकर संदिग्ध तरीके से घूमती दिखी. पुलिस को देखकर वह अचानक भागने लगी. लेकिन टीम ने सतर्कता दिखाते हुए पीछा कर उसे पकड़ लिया.

महिला के नेटवर्क को खंगालने में जुटी पुलिस

जब महिला की तलाशी ली गई, तो उसके बैग से गांजा निकला. पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया और एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(b)(ii)(A) के तहत केस दर्ज किया. बरामद गांजे को कानूनी प्रक्रिया के तहत सील किया गया है. पुलिस अब महिला के नेटवर्क को ट्रेस कर रही है. जांच की जा रही है कि वह किसके लिए काम करती थी और इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं.

दिल्ली पुलिस का कहना है कि नशे के सौदागरों के खिलाफ ये मुहिम जारी रहेगी. उनका टारगेट बाहरी ज़िले को पूरी तरह ड्रग फ्री बनाना है. महिला की गिरफ्तारी इसी दिशा में एक अहम कदम है. इस केस ने एक बार फिर साबित किया कि नशे के धंधे में अब महिलाएं भी सक्रिय हो चुकी हैं और पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है.

Leave a Reply