
ओडिशा के बालासोर जिले से एक दर्दनाक कहानी सामने आई है. एक ऐसी घटना जिसे लेकर हर मां-बाप अपनी बेटी को लेकर परेशान और चिंतित रहते हैं. दरअसल, 23 साल की एक लड़की ने पुलिस को बताया कि उसे उसके ही मोहल्ले के एक लड़के ने उसे अगवा कर लिया. फिर उसे छह महीने तक कैद करके उसे रखा और प्रताड़ित किया. पीड़ित लड़की ने कहा कि इन छह महीनों के दौरान कई लोगों ने उसके साथ रेप किया और तरह-तरह की यातनाएं दीं.
मां ने समझा बेटी भाग गई है
मार्च महीने में लड़की की मां ने पुलिस में शिकायत की थी कि उनकी बेटी एक लड़के के साथ घर से भाग गई है. वारदात ने अनजान मां ने अपनी ही बेटी पर आरोप लगाया कि जाते-जाते वो तीन लाख रुपये के गहने भी ले गई है. घरवालों को यही लगा कि बेटी ने अपनी मर्जी से घर छोड़ा है. लेकिन असलियत कहीं ज्यादा डरावनी निकली.
किसी तरह निकली कैद से बाहर
लड़की ने बताया कि उसे मयूरभंज जिले के बारिपदा इलाके में बंधक बनाकर रखा गया था. वहीं पर उसके साथ महीनों तक दरिंदगी होती रही. आखिरकार, उसने हिम्मत जुटाई और किसी तरह वहां से निकलकर भागी. फिर वह भोगराई थाने पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई.
अब पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने लड़की को बालासोर के एक पुनर्वास केंद्र भेजा है. उसकी मेडिकल जांच भी कराई गई है. अधिकारीयों का कहना है कि इस घिनौने खेल में शामिल सभी आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.