
Asif Qureshi Murder Case: दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन के पास गुरुवार रात 11 बजे सनसनीखेज वारदात ने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए. यहां स्कूटी की पार्किंग को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ का उज्जवल और गौतम नामक युवकों से झगड़ा हुआ. बात इतनी बढ़ी कि दोनों ने मिलकर आसिफ कुरैशी पर नुकीली चीज से हमला कर दिया. आसिफ इसमें गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने आसिफ को मृत घोषित कर दिया.
आसिफ के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर लिया. अब इस केस में एक लड़की का भी नाम सामने आया है. इस लड़की का नाम शैली है. बताया जा रहा है कि शैली के उकसाने पर ही उज्जवल और गौतम ने आसिफ पर हमला किया.
गालीगलौज फिर किया हमला
साइनाज कुरैशी, जो कि आसिफ की पत्नी हैं, उनका बयान सामने आया है. साइनाज की मानें तो पड़ोसियों ने पहले आसिफ से गालीगलौज की. आसिफ तब काम से लौटे थे. उन्होंने पड़ोसियों से कहा कि अपनी स्कूटी सामने से हटा दो. बस इसी बात पर लड़ाई शुरू हो गई. आसिफ की पत्नी ने ये भी बताया कि पड़ोसियों से नवंबर 2024 में भी लड़ाई हुई थी. वहीं, आसिफ के भाई जावेद और चाचा सलीम का कहना है कि मामूली बात पर आरोपियों ने बेरहमी से वारदात को अंजाम दिया. उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
हत्या का दिल दहला देने वाला ये मामला भोगल बाजार लेन का है. पुलिस ने बताया- एक्ट्रेस हुमा के चचेरे भाई आसिफ की निजामुद्दीन इलाके में दो लोगों ने नुकीली चीज से हमला करके हत्या कर डाली. हमें तो तहरीर मिली उसके मुताबिक, पार्किंग को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ. जिसके बाद उज्जवल ने नुकीली चीज से आसिफ पर वार किया. हमले में आसिफ की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. रिपोर्ट आने का इंतजार है.