पति ने खुलवाया बीवी का खाता,ˈ देवर ने पूछा बैंक का नाम, भाभी का जवाब सुन हो गया बेहोश!

1.  एक महिला के पति ने उसका खाता खुलवाया. थोड़ी देर में भाभी ने अपने देवर को इसकी जानकारी दी.
भाभी- देवर जी, मेरा बैंक में खाता खुल गया है.
देवर- अच्छा, कौन से बैंक में भाभी?
भाभी- एक किस बैंक में.
देवर- अरे भाभी, वो एक किस बैंक नहीं, एक्सिस बैंक है.

2. देवर ने बड़े प्यार से भाभी से पूछा- अरे भाभी, कॉलेज के दिनों में आपका अफेयर था कि नहीं?
भाभी- नहीं, किसी के साथ नहीं.
देवर- अरे झूठ मत बोली भाभी, मैं भैया से नहीं कहूंगा. आप शेयर कर सकती हैं.
भाभी- हां, एक लड़का था.
देवर- अच्छा. ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। अभी मुझे दो हजार की जरुरत है. दे दो, वरना भैया को बता दूंगा.

3. एक दिन बीवी अपने पति का मोबाइल चेक कर रही थी. उसने देखा कि कई नंबर अजीब से नामों से सेव थे. कोई सिर का इलाज, कोई होंठों का इलाज, किसी का नंबर दिल का इलाज से सेव था. बीवी ने अपना नंबर डायल किया तो वो ला-इलाज के नाम से आया. इसके बाद बीवी ने पड़ोसन का नंबर डायल किया. उसका नंबर दिल का इलाज से सेव था. तब से पति अस्पताल में है.

4. बाथरूम में नहाती भाभी से अंधा देवर- भाभी, लो लड्डू खा लो.
भाभी को लगा ये तो अंधा है. वो बिना कपड़ों के ही बाहर आ गई और लड्डू खाते हुए पूछा- किस ख़ुशी में लड्डू खिला रहे हैं देवर जी.
देवर- आंखों की रौशनी वापस आने की ख़ुशी में.

5. ऑफिस में एक शख्स ने अपने साथी की सूजी हुई आँखें देखी तो उसका हालचाल लेने गया.
शख्स- क्या हुआ, ये आँखें कैसे सूज गई?
दोस्त- अरे तेरी भाभी का जन्मदिन था तो केक लेकर गया था. इसी कारण से.
शख्स- केक का आंखों से क्या लेना-देना?
दोस्त- तेरी भाभी का नाम तपस्या है. केक वाले ने केक पर हैप्पी बर्थडे समस्या लिख दिया था.

Leave a Reply