
मोतिहारी: मोतिहारी जिले के पिपराकोठी थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां का रहने वाला सुबोध मांझी गलुरु में मजदूरी करता था चार दिन पहले ही अपनी ससुराल लौटा था. लेकिन लौटते ही पति ने अपनी बीवी के साथ कुछ ऐसा किया जिसे जान आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
दरअसल, सुबोध मांझी चार दिन पहले ही अपनी ससुराल लौटा था. उसकी पत्नी मालती देवी अपने मायके में रहती थी. दोनों के बीच रिश्ते लंबे समय से ठीक नहीं थे. मालती देवी अपने मायके में रह रही थीं. दंपति का एक पांच साल का बेटा भी है.
पत्नी का था अवैध संबंध
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबोध माझी पांच दिन पहले अपनी ससुराल आया था और घर के बाहर सो रहा था. इसी दौरान उसने अपनी पत्नी को किसी अन्य पुरुष के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. इससे गुस्से में आकर उसने कुल्हाड़ी उठाई और मालती देवी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई.
फरार हो गया पति
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी जितेश पांडे के नेतृत्व में पिपरा कोठी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बनकट से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है.
मामले की जांच जारी
प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि आरोपी ने पत्नी के कथित अवैध संबंधों के कारण क्रोध में आकर यह कदम उठाया. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.