छुप-छुपकर गंदी फिल्में देखता था पति,ˈ सालों से छिपाया राज, बीवी ने पकड़ा रंगे हाथ, फिर यूं लिया बदला

एक जोड़े की शादीशुदा जिंदगी तब संकट में पड़ गई, जब पत्नी को अपने पति की एक ऐसी आदत का पता चला, जिसे उन्होंने सालों तक छुपाया था. शादी के महज एक महीने बाद ही पत्नी ने अपने पति के फोन में कुछ ऐसा देखा जिसने उनके बीच विश्वास को झटका लगा दिया. इस खुलासे के बाद पत्नी ने गुस्से में आकर जो कदम उठाया, वह उनके रिश्ते को तलाक तक ले जा सकता था, लेकिन आगे चलकर यही कदम उनकी जिंदगी बदलने का कारण बना. दरअसल, महिला के पति की आदत फोन में अश्लील यानी गंदी-गंदी फिल्में देखने की थी. वो महज 8 साल की उम्र से ही इसका शिकार था, लेकिन बीवी से छुपाता रहा. फिर पत्नी ने जब उसे रंगे हाथों पकड़ लिया, तो सच्चाई सामने आई. लेकिन बीवी ने भी बदला लेने की ठान ली. लेकिन इसी बदले की वजह से उनकी शादीशुदा जिंदगी बच गई.

इस महिला का नाम मैडिसन लोफ्टिन (Madison Loftin) है, जबकि उसके पति का नाम काइल (Kyle) है. अमेरिका के यूटा के साल्ट लेक सिटी में प्लंबर का काम करने वाले काइल ने बताया, “मैं करीब आठ साल का था जब मैंने पहली बार अश्लील फिल्म देखी. मैं बहुत जल्दी इसका आदी हो गया और यह मेरे लिए किसी भी नकारात्मक भावना से निपटने का सहारा बन गया.” शादी से पहले डेटिंग के दौरान काइल ने मैडिसन को इस आदत के बारे में सिर्फ इतना बताया कि वह बचपन में इसके संपर्क में आ गया था, लेकिन उसने यह छुपा लिया कि यह आदत अब भी उसे प्रभावित कर रही है. काइल ने आगे बताया, “यह आदत मुझे ऐसा इंसान बना रही थी, जिसे मैं खुद नहीं पहचानता था. इसकी वजह से मुझसे जुड़े उन लोगों को चोट पहुंची, जिनसे मैं प्यार करता हूं.”

कैसे खुली पोल?
साल 2019 में शादी के एक महीने बाद मैडिसन और काइल एक लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे थे. ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। उसी दौरान मैडिसन ने काइल के फोन में वह सब कुछ देख लिया, जिसे वह जानना नहीं चाहती थीं. इस खुलासे के बाद काइल टूट गए और उन्होंने माना कि वह लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं. मैडिसन ने गुस्से में आकर बदला लेने की ठानी और फैसला किया कि वो भी ऐसी फिल्में देखेंगी. लेकिन एक सप्ताह बाद ही उन्हें एहसास हुआ कि यह एक गंभीर लत का मामला है. मैडिसन ने कहा, “मैं उसे वैसा ही दर्द देना चाहती थी, जैसा मुझे महसूस हुआ था. लेकिन जब मैं खुद इस जाल में फंस गई, तो मुझे समझ आया कि यह कितनी ताकतवर लत हो सकती है.” इस घटना के बाद दोनों ने फैसला किया कि वे इस संकट का सामना मिलकर करेंगे.

मैडिसन और काइल ने इस लत से छुटकारा पाने के लिए पेशेवर मदद ली और चर्च के 12-स्टेप रिकवरी प्रोग्राम में हिस्सा लेना शुरू किया. काइल ने नियमित थेरेपी सेशन में जाना शुरू किया और धीरे-धीरे अपनी इस आदत पर काबू पाना सीखा. हालांकि, रास्ता आसान नहीं था, कई बार काइल को रिलैप्स का सामना करना पड़ा. लेकिन हर बार वे और मजबूत होकर इस समस्या से लड़े. आज वे इस मुश्किल दौर को पार करके एक मजबूत रिश्ता बनाने में कामयाब हुए हैं. उनके दो बच्चे हैं और वे दूसरे जोड़ों को भी इस तरह की समस्याओं से निपटने में मदद करते हैं. काइल का कहना है, “मैं चाहता हूं कि दूसरे लोग जानें कि हिम्मत हारना आसान है, लेकिन रिकवरी संभव है.” वहीं मैडिसन दूसरे पत्नियों को संदेश देती हैं, “यह समस्या आपकी खूबसूरती या किसी कमी से नहीं, बल्कि एक गलत तरीके से मुश्किलों से निपटने का तरीका है”

Leave a Reply