
एक वो जमाना भी था जब महिलाओं पर अत्याचार होते थे. मगर अब तो पुरुषों पर भी अत्याचार की कई खबरें अमूमन सामने आती रहती हैं. ताजा मामला आंध्र प्रदेश का है. आरोप है कि यहां एक शख्स की उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर डाली. दरअसल, शख्स की पत्नी उससे अलग रह रही थी. बच्चे भी पत्नी के पास ही थे. पति जब अपने बच्चों से मिलने पहुंचा तो वहां उसका ससुराल वालों से विवाद हो गया. जिसके बाद उसे इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं. दिल दहला देने वाली ये घटना प्रकाशम जिले के तंगुटुरु मंडल स्थित वाणी नगर की है. मृतक का नाम वामसी कुमार था. वो हैदराबाद में एयरोनॉटिकल इंजीनियर के पद पर कार्यरत था. जानकारी के मुताबिक, वामसी की शादी 6 साल पहले दिव्या कीर्ती से हुई थी. दोनों के दो बच्चे भी हैं. मगर कुछ वक्त से दोनों में अनबन सी रहने लगी.
आलम ये हुआ कि दिव्या अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके आ गई. 6 महीने से वो अपने मायके वाणी में ही रह रही थी. वामसी बच्चों को अपने साथ रखना चाहता था. इसलिए वो उन्हें लेने के लिए दिव्या के घर आ पहुंचा. वहां पति पत्नी में जमकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि दिव्या के परिवार ने वामसी पर जानलेवा हमला कर दिया. उसे इतना पीटा कि वो गंभीर रूप से घायल हो गया. दिव्या के परिवार ने उसे घेर कर मारा था. वो अपना बचाव तक नहीं कर पाया.
सदमे में वामसी के माता-पिता
वामसी को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बेटे को खोने के बाद माता-पिता फूट-फूट कर रो रहे हैं. दोनों सदमें में हैं. मां बस एक ही सवाल पूछ रही है- अगर बहू को मेरा बेटा पसंद नहीं था तो वो उससे तलाक ले लेती. उसे जान से मार डालने की क्या जरूरत थी. उन्हें किसने हक दिया मेरे बेटे को मार डालने का. हमारा तो अब सब कुछ लुट चुका है. पूरी दुनिया ही उजड़ गई है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी वहां पहुंची. वामसी के परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. केस की जांच की जा रही है. शव का भी पोस्टमार्टम करवाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. पुलिस का कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.



