‘फर्स्ट फ्लोर पर नहीं लाऊंगा सामान’… डिलीवरी बॉय ने किया इनकार, जेल अधिकारी ने बुरी तरह पीटा!

‘फर्स्ट फ्लोर पर नहीं लाऊंगा सामान’… डिलीवरी बॉय ने किया इनकार, जेल अधिकारी ने बुरी तरह पीटा!

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक डिलीवरी बॉय को पीटने की घटना सामने आई है. घटना पीजीआई थाना इलाके की बताई जा रही है. डिलीवरी बॉय को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जेल विभाग के अधिकारी पर डिलीवरी बॉय को पीटने का आरोप लगा है. पुलिस के बड़े अधिकारियों द्वारा वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है.

वीडियो बीते महीने दो जुलाई का बताया जा रहा है. इस घटना की जांच करने के लिए पीजीआई थाना प्रभारी को कहा गया है. डिलीवरी बॉय का नाम आदित्य यादव बताया जा रहा है. डिलीवरी बॉय सैनिक नगर का रहने वाला है. वो 2 जुलाई को तेलीबाग में 12 नंबर गली में एक महिला के यहां एक सामान की डिलीवरी देने गया था, जिसके बाद उसके साथ मारपीट की ये घटना हुई. डिलीवरी बॉय आदित्य यादव एक निजी कंपनी में काम करता है.

ये है पूरा मामला

आदित्य यादव महिला को सामान की डिलीवरी देने गया था, तभी महिला ने उसे कहा कि वो पहली मंजिल पर आकर सामान का पैकेट उसे दे दे, लेकिन डिलीवरी बॉय ने कहा कि इसके 200 रुपये अगल से लगेंगे. ऐसे में वो आकर अपने सामान की डिलीवरी ले लें. उसने पहली मंजिल पर आने से मना कर दिया. इसके बाद महिला ने किसी को फोन किया. फिर फोन करने के कुछ ही देर बाद एक एसयूवी सवार पहुंचा.

डिलीवरी बॉय की जमकर पिटाई शुरू कर दी

एसयूवी सवार जेल विभाग का एक अधिकारी बताया जा रहा है. उसने आते ही डिलीवरी बॉय की जमकर पिटाई शुरू कर दी और उससे उसका मोबाइल भी छीन लिया. उसने डिलीवरी बॉय को धक्के मारे. फिर डिलीवरी बॉय ने उसके सामने काफी हाथ पैर जोड़े. इसके बाद अधिकारी ने उसका मोबाइल उसको वापस दिया.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अधिकारी डिलीवरी बॉय को थप्पड़ ही थप्पड़ मार रहा है. उसने डिलीवरी का हाथ भी मोड़ा और उसे धक्का मारकर नीचे भी गिराया. इसके बाद उसने डिलीवरी बॉय को गेट से बाहर भगा दिया.

ये भी पढ़ें:- अश्लील ReeL बनाने वाली लड़कियां नीला ड्रम ही भरेंगी प्रेमानंद के समर्थन में आई साध्वी प्राची, बोलीं- 5 बॉयफ्रेंड रखने वालीं

Leave a Reply