
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक नाबालिग रईसजादे ने अपनी करोड़ो की डिफेंडर कार से कई लोगों को कुचल दिया. इसम दर्दनाक हादसे में एक की मौत हो गई. वहीं, 7 लोग घायल हुए हैं. आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. सभी की हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना रविवार देर रात करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है. यहां बेमेतरा शहर की सड़कों पर बंटी सलूजा का नाबालिग बेटा अपने पिता की डिफेंडर कार से रैश ड्राइविंग कर रहा था. इस दौरान शहर की सड़कों पर भीड़ थी. नाबालिग आरोपी ने अपनी तेज रफ्तार गाड़ी से एक पिकअप वाहन को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें पिकअप में सवार 1 व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं 7 अन्य लोग घायल हो गए.
आरोपी इसके बाद भी नहीं रुका और उसने अन्य कई वाहनों को भी टक्कर मार दी. जिसमें कई और लोग भी घायल हुए हो गए. इस घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ और हजारों लोगों की भीड़ ने पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाते हुए देर रात आरोपी के पिता बंटी सलूजा के घर का घेराव कर दिया. जिसके बाद रात 1 बजे पुलिस ने बंटी सलूजा को हिरासत में लिया है. हालांकि, नाबालिक आरोपी अब भी फरार है.
आए दिन होते हैं ऐसे हादसे
छत्तीसगढ़ में आए दिन रईसजादों द्वारा करोड़ों की कार से रैश ड्राइंविंग कर आम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करना अब आम बात हो गई है. इसकी सबसे बड़ी वजह पुलिस कार्रवाई है. ऐसे लोगों पर पुलिस सख्ती से कोई कार्रवाई नहीं करती, जिस कारण इस तरह के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. यही वजह है कि पुलिस की लापरवाहियों के प्रति लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है. हाल ही में कलेक्टर एसपी कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी पुलिस अधिकारियों को सड़क दुर्घटना रोकने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. लेकिन इसका पालन रसूखदारों पर अब भी नजर नहीं आ रहा है.




