भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 10 जुलाई से खेला जाएगा. फिलहाल ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के बल्लेबाज करुण नायर ने नेट्स में जमकर प्रैक्टिस की.
टीम इंडिया को अब इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेलना है, जिसकी शुरुआत 10 जुलाई से हो रही है. दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से सभी फैंस को इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद होगी. टीम इंडिया तीसरे टेस्ट के लिए लॉर्ड्स पहुंच चुकी है. इस मैच के शुरू होने से पहले जहां एक तरफ टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन से एक दिन की छुट्टी ली. वहीं, दूसरी ओर दमदार बल्लेबाज करूण नायर को नेट्स में जमकर पसीना बहाते हुए देखा गया. करुण नायर अभी तक दो टेस्ट में टीम इंडिया के लिए बड़ा स्कोर नहीं बना पाए है और यही वजह है कि उन्हें तीसरे टेस्ट से पहले कड़ी मेहनत करते हुए देखा गया.
करुण नायर का टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन
7 साल के लंबे समय के बाद करुण नायर की इंडिया टेस्ट टीम में वापसी हुई है. फैंस को उनसे पहले दो टेस्ट में शानदार खेल की उम्मीद थी लेकिन वो अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं. इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में नायर अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 20 रन बनाए थे. दूसरे टेस्ट की बात की जाए तो पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज को शुरुआत तो मिली लेकिन वो 31 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरी पारी में उन्होंने 26 रन का योगदान दिया.
टीम इंडिया में साई सुदर्शन भी हैं जो अपने मौके का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सुदर्शन को पहले टेस्ट में मौका मिला था लेकिन वो भी बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे थे. पहली पारी में उन्होंने अपना खाता भी नहीं खोला था जबकि दूसरी पारी में युवा खिलाड़ी ने 30 रन बनाए थे. उनके इसी प्रदर्शन की वजह से भारतीय बल्लेबाज को दूसरे टेस्ट की प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया था. करुण नायर को भी ये बात अच्छी तरह से पता होगी कि उनके पास बहुत कम मौके हैं और अगर अनुभवी बल्लेबाज को टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाए रखनी है तो उन्हें बड़ा स्कोर बनाना बेहद ही जरूरी है. इसी वजह से उन्होंने लंदन पहुंचने के बाद आराम की जगह प्रैक्टिस करने का फैसला लिया.
1-1 की बराबरी पर है टेस्ट सीरीज
इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी जबकि दूसरे टेस्ट को टीम इंडिया ने 336 रन से अपने नाम किया था. टीम इंडिया के बल्लेबाजों की बात की जाए तो शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और केएल राहुल ने अभी तक धमाकेदार बल्लेबाजी की है. टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने दूसरे मैच की पहली पारी में दोहरा शतक बनाया था जबकि दूसरी पारी में उन्होंने शतक जड़ा था. यशस्वी और राहुल ने भी अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई है. अब तीसरे टेस्ट में नायर को भी बड़ा स्कोर बनाना बेहद ही जरूरी है. फिलहाल 5 मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है.