
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पहला मैच कैनबरा के मैदान में खेला गया. इस मैच में भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत मिला था. आज के मैच में कप्तान और उपकप्तान सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल दोनों ने मैदान में बल्ले से जमकर रन बना रहे थे लकिन बारिश ने पहले मैच (IND vs AUS) को बाधित किया लेकिन उसके बाद मैच को रद्द करना पड़ा. भारतीय टीम का अब अगला मुकाबला मेलबर्न के मैदान में होने वाला है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम में IND vs AUS टी20 सीरीज में बेहद मजबूत नजर आ रही है. मेलबर्न मैदान को देखते हुए भारतीय टीम की प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव होने वाला है.
रिंकू सिंह-अर्शदीप की एंट्री
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच मेलबर्न के मैदान में दूसरा मैच होने वाला है. मेलबर्न ग्राउंड में टिकट खोलते ही सबसे पहले सोल्ड आउट हुआ था. मतलब आप समझ सकते है यहां भारत के मैच के लिए कितना क्रेज है. लेकिन पिच की मिजाज की बात करे तो यहां की ग्रीन पिच को देखते हुए टीम में बदलाव किया जा सकता है. MCG की ग्रीन पिच पर कैनबरा से अलग प्लेइंग XI उतर सकता है. IND vs AUS के इस मैच में 2 मुख्य स्पिनर के साथ भारतीय टीम उतरी थी. लेकिन अब मेलबर्न के मैदान में 2 मुख्य स्पिनर के जगह एक मुख्य स्पिनर और एक स्पिन ऑलराउंडर को मौका मिल सकता है.
इसमें एक मुख्य स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया जा सकता है वही कुलदीप को बाहर कर अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है. वही रिंकू सिंह जिन्होंने एशिया कप में बेहतरीन रोल निभाया था उनको मौका मिल सकता है.
पहला टी20 धुलने के बाद दूसरे टी20 में भारतीय टीम की प्लेइंग XI में बदलाव
मेलबर्न मैदान में होने वाले टी20 में एक बार फिर ओपनिंग करते नजर आ सकते है. वही नंबर 3 पर सूर्यकुमार यादव दिख सकते है. वही तिलक वर्मा के लिए नंबर 4 पर उतर सकते है. विकेटकीपिंग के लिए संजू सैमसन को मौका मिल सकता है. वही ऑलराउंडर में शिवम दुबे, अक्षर पटेल के साथ रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है.
मेलबर्न में होने वाले IND vs AUS के दूसरे टी20 के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह





