IND vs SA: गिल बाहर, यशस्वी को एंट्री, हार्दिक की वापसी, South Africa के खिलाफ 5 टी20 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम

South Africa के खिलाफ 5 टी20 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम

IND vs SA: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच जल्द ही सीरीज शुरू होने को है. इस बार साउथ अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आएगी. जिसमे टेस्ट, टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी टी20 सीरीज का आगाज होगा जिसमे 5 मैच खेले जायेंगे. इसके बाद साउथ अफ्रीका का सीरीज शुरू होगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैच (IND vs SA) भी खेला जाना है.

भारत ने हाल ही में सूर्या की कप्तानी में एशिया कप पर जीत हासिल की है लेकिन वही भारतीय टीम का असली टारगेट अगले ही साल फरवरी में होने वाला आईसीसी टी20 विश्वकप 2026 होगा. जिसमे अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इसलिए यह सीरीज (IND vs SA) भारत के लिए बेहद अहम होगा तैयारी के लिहाज से.

गिल बाहर, यशस्वी को एंट्री

जिस तरह से शुभमन गिल को IND vs SA टी20 स्क्वाड में एंट्री मिली वैसा उन्होंने कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया. यहां तक की IND vs SA के टेस्ट और वनडे में कप्तान बनाये जाने के बाद अब उनके पर तलवार लटकने लगा है. एशिया कप में वह पूरे टूर्नामेंट में फ्लॉप नजर आये. ऐसे में भारतीय टीम टी20 (IND vs SA) में उनके जगह को खतरा बना गया है. वह लगातार मैच खेल रहे है साउथ अफ्रीका से टेस्ट और वनडे भी खेलना है ऐसे में गिल को टी20 में आराम जरुर दिया जायेगा.

शुभमन गिल के बाहर होते ही यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है. यशस्वी ने टेस्ट का हिस्सा तो है लेकिन वनडे में उनको मौका नहीं मिलता वही पहले टी20 में भी जगह मिलती थी लेकिन अब पिछले कुछ मैच में उनको मौका नहीं मिल रहा है. साउथ अफ्रीका सीरीज में उनको मौका मिल सकता है.

हार्दिक की वापसी, इन खिलाड़ियों को मौका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 (IND vs SA) टीम में बदलाव देखने को मौका मिल सकता है. हार्दिक पांड्या एशिया कप फाइनल से पहले चोटिल हो गए थे जिसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी बाहर रहे थे वही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी कर सकते हैं हार्दिक पांड्या अभी NCA में फिटनेस के लिए मेहनत कर रहे है. ऐसे में उनका वापसी तय है.

IND vs SA सीरीज में South Africa के खिलाफ 5 टी20 के लिए 15 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम

यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवती

Leave a Reply