किंग खान-विराट कोहली के ‘पड़ोसी’ बने अमिताभ बच्चन, बर्थडे पर खुद को दिया 65900000 का तोहफा!


Amitabh Bachchan House: ‘बॉलीवुड के शहंशाह’ अमिताभ बच्चन केवल एक्टिंग के ही नहीं, बल्कि रियल एस्टेट बाजार के भी ‘बिग बी’ साबित हो रहे हैं. मुंबई में ‘जलसा’ और ‘प्रतीक्षा’ जैसे आइकॉनिक बंगलों के मालिक अमिताभ बच्चन ने अब मुंबई से सटे अलीबाग में एक और बड़ी प्रॉपर्टी खरीद ली है. अमिताभ बच्चन परिवार ने यहां एक साथ तीन लग्जरी प्लॉट खरीदे हैं, जिनकी कुल कीमतकरोड़ों में बताई जा रही है.

महानायक अमिताभ बच्चन ने मुंबई के करीब अलीबाग में बड़ा निवेश किया है. वहां करीब 6.59 करोड़ रुपये के तीन प्लॉट खरीदे हैं, इसके अलावा बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन ने अलीबाग के मुनवली में 3 प्लॉट खरीदे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने मिलकर रायगढ़ जिले के अलीबाग तालुका के मुनवली गांव में ये तीन प्लॉट खरीदे हैं. ये पूरी खरीद ‘द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा’ के प्रोजेक्ट ‘ए अलीबाग’ फेज-2 का हिस्सा है.

7 अक्तूबर को एक ही दिन में ये तीनों सौदे पंजीकृत कराए गए. बच्चन परिवार ने इन तीन प्लॉट्स को मिलाकर लगभग 9557 स्क्वायर फीट की अपने नाम की है. मुनवली गांव के पास स्थित इन प्लॉट्स का नंबर 96, 97 और 98 है. ये तीनों प्लॉट की साइज अलग-अलग है. जिसमें पहला प्लॉट: 376 वर्ग मीटर (लगभग 4047 स्क्वायर फीट), दूसरा प्लॉट: 258 वर्ग मीटर (लगभग 2777 स्क्वायर फीट) और तीसरा प्लॉट: 254 वर्ग मीटर (लगभग 2734 स्क्वायर फीट) है.

हाल ही में, कार्तिक आर्यन ने भी शैटो डे अलीबाग में 2,000 वर्ग फुट का प्लॉट 2 करोड़ रुपये में खरीदा. उसके बाद कृति सेनन ने सोल डे अलीबाग में 2,000 वर्ग फुट का प्लॉट खरीदा. अलीबाग में प्रॉपर्टी रखने वाली बाकी हस्तियों में शाहरुख खान (देजा वु फार्म्स), विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (सेरेन हेवन), दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, अनीता श्रॉफ अदजानिया, सुहाना खान और राहुल खन्ना भी शामिल हैं.

Leave a Reply