IPL 2026 के लिए KKR ने नए हेड कोच का नाम किया ऐलान, शाहरुख़ ने भारत के इस पूर्व कोच को बनाया नया हेड कोच

IPL 2026 के लिए KKR ने नए हेड कोच का नाम किया ऐलान, शाहरुख़ ने भारत के इस पूर्व कोच को बनाया नया हेड कोच

इंडियंन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026 ) की शुरुआत से पहले सभी टीमें अपनी तैयारियां में जुटे हुए है. IPL 2025 में जिस तरह से कई खिलाड़ी टीम बदले उसी में खुद KKR ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया और रहाणे को कप्तान बनाया और कोच चंद्रकांत पंडित . लेकिन टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना सकी. अब शाहरुख़ खान की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स ने अपने पूर्व कोच को हटा दिया है. IPL 2026 से पहले कोलकाता ने सबको चौकाते हुए अपने नए कोच के नाम का ऐलान किया है. आइये जानते है कौन है जिसे शाहरुख़ ने अपने टीम के लिए कोच को चुना है.

IPL 2026 के लिए KKR ने नए कोच का नाम किया ऐलान

IPL 2026 की शुरुआत अगले 15 मार्च से शुरू होने की संभावना है. जो 31 मई 2026 तक चलेगा. इस सीजन में चैंपियंन बनने के लिए सारी टीमें तैयारी में जुटी है. वही KKR ने भी बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने अपने पूर्व चंद्रकांत पंडित को हटाकर नया कोच अभिषेक नायर को चुना है. बता दें, भारतीय टीम में अभिषेक नायर बल्लेबाजी कोच रह चुके है.

लेकिन पिछले साल आईपीएल के बीच में ही उन्हें भारतीय टीम से हटा दिया गया था. तब वह तुरंत KKR ने सहायक कोच में शामिल किया और इस बार उनको मुख्य कोच बनाया है. बता दें, आईपीएल 2024 में जब KKR चैंपियंस बनी वह उन्ही कोच के सहायक में शामिल थे. नायर भारतीय टीम के सहायक कोच और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली सहयोगी टीम का हिस्सा थे.

KKR के सीईओ ने किया ऐलान

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा, ‘अभिषेक शर्मा (Abhishek Nayar) 2018 से नाइट राइडर्स टीम का एक अहम हिस्सा रहे हैं और उन्होंने मैदान के अंदर और बाहर, दोनों ही जगह हमारे खिलाड़ियों को तराशा है. खेल के प्रति उनकी समझ और खिलाड़ियों के साथ जुड़ाव हमारी प्रगति में अहम रहा है. हम उन्हें मुख्य कोच के रूप में कार्यभार संभालते और केकेआर को उसके अगले अध्याय में ले जाते हुए देखकर बेहद उत्साहित हैं.’

Leave a Reply