मेरी मां मुझे पड़ोसी के साथ…ˈ छात्रा ने टीचर से कही ऐसी बात, करतूत सुन सन्न रह गई मैडम

मुंबई के घाटकोपर इलाके में रहने वाली 10वीं कक्षा की एक छात्रा एक दिन बच्ची अपनी कक्षा की शिक्षिका के सामने फूट-फूटकर रो पड़ी. जब टीचर ने छात्रा से रोने का कारण पूछा तो छात्रा ने कुछ ऐसा बताया, जिसे सुन टीचर के होश उड़ गए. चलिए आपको बताते हैं पूरी कहानी क्या है.

छात्रा ने अपनी टीचर को बताया कि अप्रैल से उसकी मां और पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति उसे जबरन गलत कामों में धकेल रहे हैं. ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। बच्ची की जुबानी यह सुनते ही टीचर के पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने तुरंत स्कूल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी और फिर मामला पुलिस तक पहुंच गया.

पैसे के लिए बच्ची के साथ…
बच्ची ने बताया कि उसकी मां और पड़ोसी हमेशा पैसों के लिए उसे जबरदस्ती भेजते थे. वह कई बार मना करती, उनसे लड़ती-झगड़ती लेकिन हर बार उसे धमकाकर चुप कराया जाता. हालत इतनी खराब हो गई कि एक दिन वह घर छोड़कर अपनी सहेली के घर भाग गई. वहां वह तीन दिनों तक छिपी रही, इस उम्मीद में कि शायद उसकी परेशानी खत्म हो जाएगी. लेकिन मजबूरी के कारण जब वह वापस घर लौटी, तो उसके साथ अत्याचार फिर शुरू हो गया. उसकी मां और पड़ोसी दोनों ने फिर से उसे पैसों के लिए दूसरों के पास भेजना शुरू कर दिया.

पुलिस तक पहुंचा मामला
छात्रा की कहानी सुनकर स्कूल की शिक्षिका ने तुरंत बच्ची को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर स्कूल प्रशासन को सब कुछ बताया. स्कूल ने बिना देर किए पुलिस को सूचना दी. जैसे ही मामला घाटकोपर पुलिस स्टेशन पहुंचा, अधिकारियों ने इसे बेहद गंभीर मानते हुए तुरंत FIR दर्ज की. पुलिस ने बच्ची की मां और पड़ोसी पर कई गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. इसमें पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी शामिल हैं, क्योंकि पीड़िता नाबालिग है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

Leave a Reply