
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी की ओर से देश में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जीएसटी की दरों में बदलाव होने के बाद अपनी कारों की कीमत में बदलाव किया गया है। जिसके बाद किस गाड़ी को खरीदने के लिए कीमत में कितनी कमी की गई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Maruti ने कम की कीमत
मारुति सुजुकी की ओर से अपनी कारों की कीमत में बड़ी कमी की गई है। ऐसा जीएसटी में बदलाव के बाद किया गया है। जिससे अब इन कारों को खरीदना और आसान हो गया है।
कितनी कम हुई कीमत
निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक नेक्सा के साथ ही एरिना डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाई जाने वाली सभी कारों की कीमत को कम किया गया है। इनकी कीमत में 46 हजार रुपये से लेकर 1.29 लाख रुपये कम कम किए गए हैं।
सबसे ज्यादा कम हुई S Presso की कीमत
मारुति की एस प्रेसो की कीमत में सबसे ज्यादा कमी की गई है। इस गाड़ी की कीमत में 1.29 लाख रुपये कम किए गए हैं। जिसके बाद इसकी कीमत 3.50 लाख रुपये से शुरू होगी।
Alto K10 की कीमत कितनी कम हुई
मारुति की ओर से Maruti Alto K10 की बिक्री की जाती है। अब इस कार की नई कीमत 3.70 लाख रुपये से शुरू होगी। जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत में 1.07 लाख रुपये तक कम किए गए हैं।
इन कारों की कीमत भी हुई कम
निर्माता की ओर से ऑफर की जाने वाली Maruti Celerio की कीमत में 94 हजार रुपये, Wagon R की कीमत में 79 हजार रुपये, Ignis की कीमत में 71 हजार रुपये, Swift की कीमत में 84 हजार रुपये, Baleno की कीमत में 86 हजार रुपये, Dzire की कीमत में 88 हजार रुपये, Fronx की कीमत में 1.12 लाख रुपये, Brezza की कीमत में भी 1.12 लाख रुपये, Grand Vitara की कीमत में 1.07 लाख रुपये, Jimny की कीमत में 52 हजार रुपये, Ertiga की कीमत में 46 हजार रुपये, xL6 की कीमत में 52 हजार रुपये, Invicto की कीमत में 62 हजार रुपये के करीब कम किए गए हैं।
कितनी हुई कीमत
कीमत में कमी के बाद अब Maruti Celerio की नई कीमत 4.70 लाख रुपये, Wagon R की नई कीमत 4.99 लाख रुपये, Ignis की नई कीमत 5.35 लाख रुपये, Swift की नई कीमत 5.79 लाख रुपये, Baleno की नई कीमत 5.99 लाख रुपये, Dzire की नई कीमत 6.25 लाख रुपये, Fronx की नई कीमत 6.84 लाख रुपये, Brezza की नई कीमत 8.25 लाख रुपये, Grand Vitara की नई कीमत 10.76 लाख रुपये, Jimny की नई कीमत 12.31 लाख रुपये, Ertiga की नई कीमत 8.80 लाख रुपये, xL6 की नई कीमत 11.52 लाख रुपये, Invicto की नई कीमत 24.97 लाख रुपये के करीब शुरू होगी।
कब से लागू होंगी कीमत
मारुति ने जानकारी दी है कि कीमत में कमी होने की घोषणा अभी की गई है लेकिन नई कीमत पर कारों को 22 सितंबर से खरीदा जा सकता है।