
मेरठ का लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र अक्सर चर्चाओं में बना रहता है. आए दिन यहां से कई आपराधिक घटनाएं सामने आती है. ताजा मामला शनिवार सुबह का है. जब एक पिता अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर वापस घर आ रहा था. तभी पीछे से एक बदमाश ने पीछे से कनपटी पर पिस्टल सटाकर उसे गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर मौके पर अफरातफरी मच गई. बताया गया कि प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया.
मृतक का नाम असलम था. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. पुलिस ने घटना के खुलासे को लेकर स्वाट टीम समेत तीन टीमें लगाईं. और कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि सुभान ने असलम को गोली मारी. शादान ने इसमें सुभान का साथ दिया. सुभान कोई और नहीं, बल्कि असलम के ताऊ का बेटा है. बताया कि दादा की प्रॉपर्टी पर दोनों अपना हक जमा रहे थे. ऐसे सुभान को ये डर था कि असलम उसकी प्रॉपर्टी ना ले ले. इसी को लेकर उसने असलम को रस्ते से हटाने के लिए पूरी रणनीति तैयार की.
सीसीटीवी में कैद वारदात
क्योंकि पारिवारिक मामला है तो हत्यारोपियों को ये जानकारी थी कि असलम कब और कहा घर से निकलता है. सुबह के वक्त दोनों आरोपियों ने प्लानिंग कर के असलम की हत्या कर दी. हत्या की घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में देखा जा जा सकता है कि कैसे सुभान पीछे से आता है और कनपटी से तमंचे को सटा कर गोली मार देता है. आरोपी के हाथ में तमंचा देख सब इधर उधर भागने लगे. ऐसे में आसानी से हत्या करने में दोनों आरोपी कामयाब रहे.
प्रॉपर्टी के लिए किया कत्ल
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष परिवार के हैं और दादा लाइव प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. आरोपी सुभान को यह लग रहा था कि असलम प्रॉपर्टी को कब्जा ना ले इसलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया है. दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.