MHADA अधिकारी हर महीने करता था लाखों की काली कमाई, तंग आकर पत्नी ने लगाई फांसी!

MHADA अधिकारी हर महीने करता था लाखों की काली कमाई, तंग आकर पत्नी ने लगाई फांसी

मुंबई में एक सरकारी अधिकारी हर महीने 40 से 50 लाख रुपये तक काली कमाई करता था. काली कमाई को लेकर अधिकारी को उसकी पत्नी बार-बार टोकती थी, लेकिन इसके बाद भी अधिकारी लगातार अवैध कमाई करता रहा. इतना ही नहीं अधिकारी अपने ससुर पर दबाव डालता कि वो उसकी काली कमाई को व्हाइट मनी में बदलें. उसकी इस आदत से पत्नी परेशान हो चुकी थी. दोनों के बीच लगातार विवाद भी होता था.

पत्नी ने उसे लाख समझाया, लेकिन पत्नी के समझाने के बाद भी उसके अधिकारी पति ने काली कमाई करना नहीं छोड़ा. फिर पत्नी ने थक हारकर फांसी लगा ली. पत्नी द्वारा आत्महत्या करने की ये घटना मुंबई के समता नगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. मृतक पत्नी की पहचान रेनू कटरे के रूप में हुई है. उसके पति का नाम बाबूराव कटरे है. वो MHADA का उप-निबंधक बताया जा रहा है.

शव कमरे में फंदे से लटका मिला

पुलिस ने बाबूराव कटरे के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उस पर आरोप है कि उसने पत्नी को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना दी और आत्महत्या के लिए उकसाया. पुलिस ने बाबूराव कटरे के खिलाफ मामला मृतका रेनू के भाई की शिकायत पर दर्ज किया है. रेनू ने लोखंडवाला स्थित रहेजा कॉम्प्लेक्स के अपने फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी. रेनू का शव कमरे में फंदे से लटका मिला.

मृतका के भाई ने पुलिस में जो शिकायत दर्ज कराई है, उसमें उसने बाबूराव कटरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने कहा कि MHADA में रहते हुए बाबूराव कटरे हर माह 40 से 50 लाख की काली कमाई करता था. उसकी बहन इस बात का विरोध करती थी. वो चाहती थी कि उसके घर में काली कमाई न लाई जाए क्योंकि इससे बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा.

पुणे में होनी थी ससुर से मुलाकात

बाबूराव कटरे पर ब्लैक मनी को वाइट करने के लिए अपने ससुर पर दबाव बनाने और मना करने पर पत्नी के साथ मारपीट करने का आरोप है. डर और दबाव में रेनू के पिता ने कई बार बाबूराव की 15-20 लाख रुपये की सहायता भी की. रविवार को रेनू का परिवार बाबूराव से पुणे में मिलने वाला था, जहां रेनू के पिता बाबूराव से सीधी बात करने वाले थे, लेकिन शनिवार को बाबूराव ने मिलने से साफ इनकार कर दिया.

इस बात से रेनू बहुत आहत हुई और उसने फांसी लगा ली. फिलहाल समता नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है. आरोपी पति फिलहाल फरार है.

ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र-गुजरात में अलर्ट! राजस्थान में भारी बारिश दिल्ली-UP में भी बदलेगा मौसम

Leave a Reply