
उत्तर प्रदेश के कानपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पत्नी ने पति से लड़ाई के बाद फंदा लगाकर जान दे दी. पति ने पहले उसका शव उतारा. फिर उसने भी सुसाइड कर लिया. मामला महाराजपुर थाना क्षेत्र के बंबुरिहा गांव का है. अगली सुबह जैसे ही दोनों के बच्चे उनके बेडरूम में आए तो उनकी चीख निकल गई. मां का शव जमीन पर पड़ा था. वो पापा-पापा कहते हुए पिता को ढूंढने लगे. तब देखा कि पिता का शव घर के सामने पशु बाड़े में फंदे से झूल रहा है.
बच्चों का रोना-बिलखना सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए. मृतकों की पहचान 40 वर्षीय मजदूर बाबू और उनकी 35 वर्षीय पत्नी शांति के रूप में हुई. बाबू की पहली पत्नी ननकी के छोड़कर चले जाने के बाद, सात साल पहले उन्होंने सरसौल निवासी शांति से दूसरी शादी की थी. शांति की भी यह दूसरी शादी थी. दंपति के तीन बच्चे- छह वर्षीय नित्या, पांच वर्षीय अकुश और तीन वर्षीय अर्पित तथा बाबू की पहली पत्नी से दो बच्चे 18 वर्षीय चंदन और 17 वर्षीय लली सभी उनके साथ रहते थे.
ये थी विवाद की असल वजह
पुलिस के अनुसार, रविवार रात दंपति के बीच किसा बात को लेकर विवाद हुआ था. स्वजनों ने बताया कि शांति कुछ समय से फोन पर किसी से बात करती थीं, जिसका बाबू विरोध करते थे. इस मुद्दे पर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे. बच्चों ने भी पुलिस को बताया कि मां की फोन पर बातचीत को लेकर पिता नाराज रहते थे और कई बार समझाने के बावजूद विवाद थम नहीं रहा था.
आपसी कलह में दे दी जान
एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय ने बताया- प्रारंभिक जांच में आपसी कलह को आत्महत्या का कारण माना जा रहा है. साक्ष्यों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अनुमान है कि झगड़े के बाद शांति ने पहले फंदा लगाया. बाबू ने उनका शव उतारा, लेकिन तब तक शांति की मौत हो चुकी थी. इसके बाद सदमे में बाबू ने भी फंदे से लटककर जान दे दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने दोनों की मौत का कारण फंदे से लटकना बताया है. घटना के बाद बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और स्वजनों से पूछताछ जारी है.