‘तेरी वजह से मेरी बेटी मरी है…’, डायन बताकर मां पर चाकू से किए ताबड़तोड़ कई वार, दुमका में कलयुगी बेटे की करतूत!

‘तेरी वजह से मेरी बेटी मरी है…’, डायन बताकर मां पर चाकू से किए ताबड़तोड़ कई वार, दुमका में कलयुगी बेटे की करतूत

आधुनिकता के इस दौर में जहां एक तरफ भारत चांद पर पहुंच कर देश का झंडा फहरा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ जल-जंगल और खनिजों से सम्पन्न झारखंड में अंधविश्वास और डायन बिसाही, काला जादू किसी कलंक से कम नहीं है. सरकार विभिन्न सामाजिक संगठनों और प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा लगातार चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के बावजूद यहां डायन बिसाही जैसे अंधविश्वास में लगातार एक के बाद हत्याओं का सिलसिला जारी है.

अंधविश्वास की आशंका में खून के रिश्ते को शर्मसार और कलंकित करने वाला ताजा मामला दुमका जिला से प्रकाश में आया है. यहां गोपीकांदर थाना क्षेत्र के मधुबन गांव के रहने वाले कलयुगी बेटे रामजन हेंब्रम ने अपनी ही बूढ़ी मां मुन्नी सोरेन पर डायन बिसाही होने का आरोप लगाते हुए उनपर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए. इससे उनकी मौत हो गई. आरोपी बेटे रामजन को पुलिस ने छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

रामजन ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को जो कुछ भी बताया वो चौंकाने वाला है. दरअसल, 4 महीने पहले रामजन हेंब्रम की बेटी पिंकी की अज्ञात बीमारी के कारण मौत हो गई थी. बेटी की मौत के बाद रामजन हेंब्रम अवसाद में रहने लगा और शराब का सेवन करने लगा. इसी दरमियान वह किसी ओझा के संपर्क में आ गया. इस व्यक्ति ने उसे यह कह कर भड़का दिया कि तुम्हारी बेटी की मौत की जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि तुम्हारी ही बूढ़ी मां है. उसी ने डायन बिसाही करके तुम्हारी बेटी को मार डाला है.

ओझा के कहने पर भड़का

बस फिर क्या था. अंधविश्वास में रामजन हेंब्रम इस कदर अंधा हो गया कि अपनी सुधबुध खो बैठा. फिर शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा. यहां खटिया पर सो रही मां पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए, जिससे उनकी मौत हो गई. जब वो मां को मार रहा था तो यही कह रहा था. मां तेरी वजह से मेरी बेटी मरी है.

आरोपी को भेजा गया जेल

घटना की सूचना मिलते ही गोपीकांदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मृतका की पुत्री के बयान के आधार पर केस दर्ज करते हुए रामजन की तलाश शुरू की. फिर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. वहां से उसे जेल भेज दिया गया. उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और खून से सना कपड़ा भी बरामद किया गया है.

Leave a Reply