‘दूसरी औरत कभी ना बनना…’, Bollywood नेˈ छोड़ा साथ, Hema Malini की हालत पर लोगों को आया तरस!

bollywood left hema malini

बॉलीवुड के दो सुपरस्टार धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का प्यार आज हर किसी के लिए मिसाल बन चुका है। प्यार ही था कि परिवार और लोगों की जली-भुनी बातों का असर उन्होंने अपने रिश्ते पर पड़ने नहीं दिया। शादी के चार दशकों से भी ज्यादा समय बीतने के बाद भी और तमाम…

UP Desk: बॉलीवुड के दो सुपरस्टार धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का प्यार आज हर किसी के लिए मिसाल बन चुका है। प्यार ही था कि परिवार और लोगों की जली-भुनी बातों का असर उन्होंने अपने रिश्ते पर पड़ने नहीं दिया। शादी के चार दशकों से भी ज्यादा समय बीतने के बाद भी और तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए दोनों ने अंत तक एक दूसरे का साथ निभाया। हेमा मालिनी धर्मेंद्र से इतना प्यार करती थीं, कि उनके लिए उन्होंने ‘दूसरी औरत’ का टैग लेने से गुरेज नहीं किया। 1970 में आई फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवां’ के बाद दोनों की जिंदगी के तार हमेशा के लिए जुड़ गए। 

दो परिवार …दो प्रेयर मीट 
हालांकि, हाल ही में हुए धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी के दूसरी औरत होने को लेकर चर्चा दोबारा से शुरू हो गई। एक्टर की प्रेयर मीट के बाद हर कोई हेमा मालिनी और उनकी बेटियों के बारे में सोच रहा है। उनके दोनों परिवारों ने एक ही समय दो प्रेयर मीट रखी। ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। एक देओल परिवार की ओर से तो दूसरा हेमा मालिनी जी के घर पर रखी गई। एक प्रेयर मीट में तो लगभग पूरा बी-टाउन पहुंचा। वहीं हेमा मालिनी के घर गिने-चुने सितारे ही पहुंचे। इस पर मानो बॉलीवुड ने फैसला सुना दिया हो कि वो किसकी साइड पर हैं।

‘दूसरी औरत कभी ना बनना…’
इस स्थिति को देखकर कहा जा सकता है कि हर महिला हेलेन जैसी भाग्यशाली नहीं होती और हर बेटा सलमान खान जैसा सम्मान करने वाला नहीं होता। एक्टर के अंतिम संस्कार के समय के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिनमें ईशा देओल को मुंह छिपाते और भागते हुए अकेले शमशान पहुंचते देखा जा सकता है। वहीं हेमा मालिनी शमशान लेट पहुंची और जल्दी ही संस्कार से लौट आईं। हेमा मालिनी के साथ घटे इन हालातों को देखने के बाद लोगों ने एक ही बात कही कि कभी भी दूसरी औरत ना बनना, अगर उसने पहली शादी नहीं तोड़ी तो दूसरी पत्नी को बीवी का दर्जा कभी नहीं मिलेगा। 

बॉलीवुड ने छोड़ा हेमा मालिनी का साथ
41 साल तक अपने दिलों में भारी शिकायत दबाने के बाद Deols ने Hema Malini और उनकी बेटियों को धर्मेंद्र की अंतिम विदाई का मौका नहीं दिया। इतना ही नहीं धर्मेंद्र की मौत के बाद बॉलीवुड ने भी हेमा मालिनी का साथ नहीं दिया। 

Leave a Reply