गाय केˈ गोबर से तैयार पेंट का अब हर कोई कर सकता है इस्तेमाल,सर्दियों में गर्म,गर्मियों में रखता है ठंढा!

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में स्थित मां शाकंभरी कान्हा उपवन गौशाला ने गोबर से पेंट बनाने की अनोखी पहल शुरू की है. अब तक यह गौशाला गोबर से दीपक और भगवान की मूर्तियां तैयार करती थी, जिनकी देशभर में अच्छी मांग रही है. लेकिन अब, लगभग करोड़ों रुपए की लागत से एक पेंट निर्माण यूनिट भी लगायी गई है.

इस यूनिट में बनने वाला प्राकृतिक पेंट अब आमजन के लिए खोल दिया गया है. आम व्यक्ति भी अब इस पेंट का इस्तेमाल खरीद कर अपने घर के लिए कर सकता है. खास बात यह है कि यह सर्दियों में आपके घर को गर्म और गर्मियों में ठंडा रखेगा. जो अन्य पेंट से सस्ता भी है.

प्राकृतिक पेंट पर्यावरण के लिए फायदेमंद

गोबर से तैयार यह पेंट पूरी तरह से प्राकृतिक है और पर्यावरण के अनुकूल है. गोबर से बना पेंट इको-फ्रेंडली, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल, नेचुरल थर्मल इंसुलेटर और हैवी मेटल्स से मुक्त है. यह पेंट दीवारों और दरवाजों पर लगने पर किसी तरह की दुर्गंध भी नहीं छोड़ता, जिससे यह घरों में इस्तेमाल के लिए बहुत सुरक्षित विकल्प है.

इतना ही नही हिंदू परंपरा में गोबर से आंगन की पुताई शुभ मानी जाती है और इसे पूजा में भी उपयोग किया जाता है. गौशाला में तैयार होने वाला यह पेंट बड़े ब्रांड्स को चुनौती देगा, जो बाजार में 400 रुपये प्रति लीटर से अधिक की दर पर बिकते हैं. जबकि गोबर से बने इस पेंट की कीमत किफायती है जो इसे आम लोगों के लिए भी आसानी से सुलभ बना रही है.

अब सब कर सकते हैं इस्तेमाल

पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉक्टर संदीप मिश्रा ने लोकल 18 से बताया कि नगर निगम सहारनपुर द्वारा प्राकृतिक पेंट का निर्माण किया जा रहा है. अभी तक हम इसको शासकीय इमारतों में इस्तेमाल कर रहे थे और इसको आम पब्लिक के लिए भी खोल दिया है. यह दो फॉर्मेट में यानी इमल्शन और डिस्टेंपर के रूप में उपलब्ध रहेगी.

हमारी गौशाला है सावलपुर नवादा पर तो वहां पर जाकर भी कोई भी संपर्क कर सकता है अगर वहां पर भी आपको समस्या आती है तो आप नगर निगम कल्याण विभाग में आकर मुझसे संपर्क कर सकते हैं. सेंट्रल गवर्नमेंट का यह प्रोजेक्ट है ,खादी विलेज इंडस्ट्रीज  कमीशन का हमने एक एमओयू किया है.

इस पेंट से मिलते हैं आठ लाभ

जयपुर की एक संस्था है सरकारी कुंवरपा हैंडमेड नेशनल पेपर इंस्टिट्यूट, वो इसकी नोडल संस्था है. उनसे हमने एक MOU किया है. इस पेंट की खास बात यह है कि यह अष्ठ लाभ से परिपूर्ण है. इसमें 8 लाभ है. एक तो यह दूसरे पेंट की अपेक्षा सस्ता है, दूसरा इसमें हेवी मेटल नहीं है. जो दूसरे पेंट्स मार्केट में उपलब्ध है उसमें लेड, मरकरी जैसे जहरीले पदार्थ हैं जो धीरे-धीरे मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.

इसमें गोबर के जो एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल एक्टिविटीज होती है उसके लिए बड़ा अच्छा है. सबसे अच्छी बात है कि यह थर्मोडीगुलेशन का इसमें काम करता है. ठंड के समय यह गरमाहट देता है और गर्मी के समय कमरे को ठंडा रखता है. हमने करीब अभी तक 10 हजार लीटर पेंट विक्रय कर लिया है और लगातार इसका प्रोडक्शन चल रहा है और अब यह आम लोगों के लिए भी खोल दिया गया है तो अब कोई भी व्यक्ति इसको इस्तेमाल कर सकता है.

ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं।

Leave a Reply