पटना: महिला का प्रेमी ही बच्चों का कातिल! बेटी के मुंह में कपड़ा ठूंसा, बेटे के सिर पर वार…दोनों को जिंदा जला दिया!

पटना: महिला का प्रेमी ही बच्चों का कातिल! बेटी के मुंह में कपड़ा ठूंसा, बेटे के सिर पर वार…दोनों को जिंदा जला दिया

बिहार की राजधानी पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र में एम्स की गार्ड के दो बच्चों को दिन दहाड़े जलाकर मार दिया गया था. अब इस वारदात के पीछे का मुख्य कारण भी सामने आ गया है. बताया जा रहा है कि इस घिनौनी वारदात के पीछे प्रेम प्रसंग था. पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है. एम्स की गार्ड शोभा देवी का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

हालांकि किसी कारणवश शोभा देवी का अपने प्रेमी से अलगाव हो गया था. इसके बाद प्रेमी ने इस घृणित वारदात को अंजाम दिया. अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार, वारदात को अंजाम देने वालों ने गार्ड शोभा देवी की 14 साल की बेटी अंजली कुमारी के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था. अंजलि के भाई अंश के सिर पर वार किया गया था. वारदात को अंजाम देने वालों ने दोनों के शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़क करके जला दिया था.

जब तक बच्चे जले नहीं बदमाश घर में ही रहे

यहां तक जानकारी सामने आ रही है कि बदमाश तब तक घर में रुके रहे, जब तक दोनों बच्चे जल करके मर नहीं गए. अंजली के साथ जब बदमाश अपराधिक हरकत कर रहे थे, तब अंश ने सब कुछ देख लिया था. इसके बाद बदमाशों को यह लगा कि अंश अगर जिंदा रहा तो वह पुलिस को सब कुछ बता देगा, इसीलिए तमाम सबूत को मिटाने के लिए अंश को भी मार दिया गया. वारदात को अंजाम देने वाले शोभा देवी के करीबी हैं.

पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार भी कर लिया है. चार अन्य बदमाशों से भी पूछताछ की जा रही है. बहुत जल्द इस पूरे मामले का पुलिस खुलासा कर सकती है. पुलिस को इस बात का भी शक है की वारदात को अंजाम देने के पहले बदमाशों ने अंजली के साथ घिनौनी हरकत भी की. पुलिस ने वेजाइनल स्वाब और जले हुए पदार्थ को एफएसएल में भेजा है. अंजली के कपड़ों को भी एफएसएल जांच के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी.

इधर जानीपुर के नगवा गांव में जब एक साथ भाई-बहन की अर्थी उठी तो गांव वालों की आंखें नम हो गईं. घटना के दिन से ही पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. शुक्रवार को पोस्टपार्टम करने के बाद दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. दोनों को मुखाग्नि उनके पिता ललन गुप्ता ने दी.

ये भी पढ़ें:बिहार SIR: जिन 10 सीटों पर कटे सबसे ज्यादा नाम, वहां 2020 के चुनाव में किसका चला था सिक्का?

Leave a Reply