ये क्या! महिमा चौधरी ने किस से कर ली शादी-देखकर लोग हैरान!


सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें 90s की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस महिमा चौधरी दुल्हन के लिबाज में नजर आईं. उनके साथ एक्टर संजय मिश्रा भी नजर आए. दोनों को यूं दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में देखकर हर कोई शॉक्ड हो गया. देखते ही देखते चर्चा तो ये भी चल पड़ी कि क्या 52 साल की उम्र में महिमा ने दूसरी बार घर बसा लिया है? चलिए सच्चाई बताते हैं.

पहले बात करते हैं वायरल वीडियो की. जिसमें 62 साल के संजय मिश्रा शेरवानी में नजर आ रहे हैं तो उनके साथ महिमा चौधरी लाल साड़ी में बिल्कुल दुल्हन की तरह सजी-धजी दिख रही हैं. दोनों ने बिल्कुल दूल्हा-दुल्हन की तरह पोज भी दिए. पैप्स को देखकर महिमा ये भी कहती हैं कि आप लोग शादी में नहीं आ पाए लेकिन अब मिठाई खाकर जरूर जाना.

महिमा चौधरी और संजय मिश्रा का वीडियो
अब ये सब सुनकर और देखकर फैंस का दिल दिमाग गोल-गोल घूम गया. फैंस सोचने लगे कि आखिर मामला क्या है. तो बता दें महिमा चौधरी और संजय मिश्रा साथ में एक फिल्म ला रहे हैं. इस फिल्म में दोनों हमसफर के रोल में दिखेंगे. फिल्म के प्रचार प्रसार के लिए महिमा ने ये अवतार कैरी किया.

Fact Check: महिमा और संजय मिश्रा की शादी का सच
महिमा और संजय मिश्रा ने सच में शादी नहीं की है. बल्कि दोनों की आने वाली फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ के लिए दोनों इस तरह नजर आए. दोनों ने प्रमोशन के लिए ये तिकड़म लगाया. फिल्म को सिद्धांत राज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म जल्द ही रिलीज होगी लेकिन अभी तक तारीख सामने नहीं आई है.

फिल्म के बारे में
कुछ समय पहले ही महिमा चौधरी ने सोशल मीडिया पर दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी का मोशन पोस्टर शेयर किया था. जिसमें संजय मिश्रा भी उनके साथ नजर आए थे. फिल्म में दोनों के अलावा व्योम और पलक ललवानी भी दिखेंगे.

Leave a Reply