
बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपैया… ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी. पैसों के लिए कुछ लोग अपनों के खून के भी प्यासे हो जाते हैं. उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक युवक ने कुछ ऐसा ही किया. उसने महज 100 रुपये के लिए अपने ही दोस्त को जान से मार डाला.
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मामला केराकत कोतवाली क्षेत्र के पसेवा गांव का है. मृतक अरविंद चौहान (45) पेड़ की कटाई करता था. उसी गांव के निवासी मुकेश से उसकी गहरी दोस्ती थी. करीब तीन महीने पहले अरविंद के पैर में चोट लग गई थी जिससे वह घर पर ही रह रहा था. इस दौरान खाने पीने के लिए सामान वह मुकेश से ही मंगाया करता था.
शराब के 100 रु के लिए हुई हत्या
आरोप है कि सोमवार की रात मृतक अरविंद अपने दोस्त मुकेश के साथ बैठा था. दोनों ने शराब पीने की योजना बनाई. इस दौरान अरविंद ने मुकेश को शराब लाने के लिए 100 रुपये दिए. आरोप है कि मुकेश शराब लेने गया लेकिन वह शराब नहीं लाया.
जब अरविंद, मुकेश से शराब के लिए दिए गए सौ रुपये वापस मांगने लगा तो दोनों में कहासुनी हो गई. इस दौरान मुकेश ने अरविंद के सिर पर मुक्के से कई बार प्रहार पर दिया. जिससे अरविंद जमीन पर गिरकर छटपटाने लगा, अरविंद को मारने के बाद मुकेश वहां से भाग गया. परिजन अरविंद को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत गए. वहां से उसे जिला अपस्ताल रेफर कर दिया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
मात्र सौ रु के लिए अरविंद की हत्या के बाद हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी मुकेश के खिलाफ केस दर्ज करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
मामले में क्या बोले DSP?
इस संबंध में केराकत के डीसीपी अजीत कुमार रजक ने बताया कि मृतक अरविंद चौहान अपने छोटे भाई की पत्नी को गाली दे रहा था. इसी पर गांव के ही मुकेश गौतम द्वारा उसे मारा पीटा गया. परिजनों द्वारा सीएचसी केराकत ले जाने पर चिकित्सकों के उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई. तहरीर के आधार पर केस दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.