
Kantara Chapter 1 Box Office Records: ‘कांतारा: अ लीजेंड – चैप्टर 1’ अब बॉक्स ऑफिस की नई ‘ब्लॉकबस्टर लीजेंड’ बन चुकी है. ऋषभ शेट्टी की यह पौराणिक एक्शन-ड्रामा फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज हुई थी और तब से सिनेमाघरों में धमाका मचा रही है. दर्शकों ने फिल्म की दमदार कहानी, लोककथाओं की झलक और शानदार VFX को दिल से अपनाया है. बॉलीवुड से लेकर साउथ तक, कई दिग्गज स्टार्स ने फिल्म का दमदार रिव्यू किया और इसे नेशनल अवार्ड के स्तर का बताया.
इस बीच अब रिलीज के 11वें दिन फिल्म ने साउथ के दो सुपरस्टार्स रजनीकांत और प्रभास की बड़ी फिल्मों के लाइफटाइम रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. आइए इनके नाम और बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं.
कांतारा चैप्टर 1 ने 11 दिनों में की रिकॉर्डतोड़ कमाई
Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रविवार यानी डे 11 को रात 7 बजे तक 29.32 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, जिसके बाद इसकी अबतक की नेट कमाई 427.97 करोड़ तक पहुंची है.
रजनीकांत और प्रभास की बड़ी फिल्मों को छोड़ा पीछे
कांतारा चैप्टर 1 ने 427.97 करोड़ रुपये की नेट भारत में कमाई करते हुए रजनीकांत की 2.0 के भारतीय लाइफटाइम कलेक्शन 407.05 करोड़ और प्रभास की हिट फिल्म सलार के इंडियन लाइफटाइम कलेक्शन 406.45 करोड़ को पीछे छोड़ दिया है.
2025 की बड़ी फिल्मों को भी दी मात
वहीं, ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने पहले ही 2025 की ‘कुली’ (285.01 करोड़) और ‘सैयारा’ (329.7 करोड़) जैसी बड़ी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पछाड़ दिया है.
बता दें कि 2022 की ‘कांतारा’ की सफलता के बाद, इसके प्रीक्वल ने फिर साबित कर दिया कि पैन-इंडिया ऑडियंस अब रूटेड कहानियों और भारतीय संस्कृति पर आधारित कंटेंट को खूब सराह रही है.